गुरुवार, 5 जुलाई 2012

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष को पुलिस ने पीटा

 

जयपुर। गांधी नगर पुलिस ने एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा सहित एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है। दरअसल सुमित भगासरा, लॉ कॉलेज के अध्यक्ष अमित विश्नोई, छात्र नेता विद्याधर मील, महेंद्र लांबा, भानू प्रताप सिंह, रविन्द्र चौधरी, ललित यादव सहित कई लोग कुलपति निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सुमित सहित कई छात्र कुलपति निवास का दरवाजा कूदकर कुलपति प्रो.बी.एल.शर्मा से जबरन वार्ता करने के लिए दाखिल हो गए। इस पर प्रो.बी.एल.शर्मा ने आपत्ति भी जताई। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने सुमित की लाठी से पिटाई कर दी।

छात्र घायल हुआ लाठीचार्ज में: पुलिस लाठीचार्ज में छात्र महेंद्र लांबा के सिर में चोट आई। उसके सिर से खून बह रहा था। खबर लिखे जाने तक इस छात्र का मेडिकल मुआयना नहीं हो सका था।

क्यों किया छात्रों ने प्रदर्शन: इन छात्रों का गुस्सा इसलिए फूटा। दरअसल रसायन शास्त्र विभाग की बिल्डिंग सुबह साढ़े आठ बजे गिरी थी। दोपहर एक बजे तक राहत कार्य शुरु नहीं हुए थे। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा यही कहते रहे कि किसी के दबने की आशंका है। इस वजह से प्रदर्शन किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें