झोंपे में आग से विवाहिता जिंदा जली
रामदेवरा। गांव के पूर्वी छोर स्थित ब्रजपुरा बस्ती में गुरूवार दोपहर रहवासी झोंपे में आग लगने से उसमें बैठी विवाहिता जिंदा जल गई। गांव के रेलवे स्टेशन के सामने आबाद ब्रजपुरा बस्ती में गुरूवार दोपहर एक बजे एक झोंपे में अचानक आग लग गई। तेज हवा से चंद मिनटों में ही आग ने पूरे झोंपे में फैल गई। जिससे झोंपा धूं-धूं जलने लगा।
इस दौरान युवती काली (30) पत्नी गुणाराम बेलदार झोंपे के अंदर ही बैठी थी। जिसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिलाा तथा वह आग की लपटों से झुलस गई एवं सूखी लकडियों से बना झोंपा उस पर गिर जाने व बुरी तरह से जल जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काली की मौत हो चुकी थी।
पुलिस उपाधीक्षक ने किया मौका मुआयना
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विपिनकुमार शर्मा व उपनिरीक्षक हुकमसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। सूचना पर पोकरण नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची तथा आग को काबू किया। आग से झोंपे में रखा अनाज, खाने पीने के बर्तन सहित अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
कारणों का नहीं चला पता
झोंपे में लगी आग के कारणों का पता नहीं चला है। न किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया। पुलिस के युवती के पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है तथा मामले की जांच कर रही है। झोंपे में आग व युवती के जिंदा जल जाने की सूचना गांव में फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
रामदेवरा। गांव के पूर्वी छोर स्थित ब्रजपुरा बस्ती में गुरूवार दोपहर रहवासी झोंपे में आग लगने से उसमें बैठी विवाहिता जिंदा जल गई। गांव के रेलवे स्टेशन के सामने आबाद ब्रजपुरा बस्ती में गुरूवार दोपहर एक बजे एक झोंपे में अचानक आग लग गई। तेज हवा से चंद मिनटों में ही आग ने पूरे झोंपे में फैल गई। जिससे झोंपा धूं-धूं जलने लगा।
इस दौरान युवती काली (30) पत्नी गुणाराम बेलदार झोंपे के अंदर ही बैठी थी। जिसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिलाा तथा वह आग की लपटों से झुलस गई एवं सूखी लकडियों से बना झोंपा उस पर गिर जाने व बुरी तरह से जल जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काली की मौत हो चुकी थी।
पुलिस उपाधीक्षक ने किया मौका मुआयना
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक विपिनकुमार शर्मा व उपनिरीक्षक हुकमसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। सूचना पर पोकरण नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची तथा आग को काबू किया। आग से झोंपे में रखा अनाज, खाने पीने के बर्तन सहित अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
कारणों का नहीं चला पता
झोंपे में लगी आग के कारणों का पता नहीं चला है। न किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज करवाया। पुलिस के युवती के पीहर पक्ष के आने का इंतजार कर रही है तथा मामले की जांच कर रही है। झोंपे में आग व युवती के जिंदा जल जाने की सूचना गांव में फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें