गुरुवार, 5 जुलाई 2012

भंवरी काण्ड का अंत

भंवरी काण्ड का अंत 

डीएनए रिपोर्ट पेश, मर चुकी है भंवरी

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी मर चुकी है, यह बात गुरूवार को कोर्ट में भंवरी की हडि्डयों व अवशेषों की सीबीआई द्वारा पेश डीएनए रिपोर्ट से पुख्ता हो गई। भंवरी देवी के अपहरण एवं हत्या के मामले में सीबीआई ने अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत में अमरीकी एजेंसी एफबीआई की डीएनए रिपोर्ट अदालत में पेश की।

मालूम हो कि भंवरी देवी की कुछ हडि्डयों व अवशेषों और भंवरी के बेटे साहिल तथा बेटी गुनगुन का ब्लड सैम्पल सीबीआई ने जांच के लिए एफबीआई को भेजा था। वहां से उसे जांच रिपोर्ट गत शुक्रवार को मिल गई थी। जांच रिपोर्ट में भंवरी के नट होने समेत अवशेषों के सैम्पल मैच होना बताया गया है। यहीं रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। आरोपी कैलाश जाखड़ के फरार होने और पकड़े जाने की घटना के बाद यह पहली सुनवाई थी।

मालूम हो कि गत जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीबीआई के हाथ लगे कैलाश जाखड़ व विशनाराम विशनोई ने भंवरी का शव जालोड़ा में जलाकर हडि्डयां तथा अवशेष्ा राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में फेंकने की जानकारी दी थी। जिसके आधार पर सीबीआई ने नहर से हडि्डयां, दांत, हाथ घड़ी, कपड़े, आभूष्ाण, खोपड़ी के अवशेष्ा बरामद किए थे।


इसी मामले में बर्खास्त मंत्री महिपाल की जेल शिफ्टिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर होने वाली सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए टल गई है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अन्य आरोपी मलखान सिंह की अर्जी के साथ ही 7 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।

मलखान ने दी मीडिया को धमकी

भंवरी मामले में आरोपी लूणी विधायक मलखान सिंह गुरूवार को पेशी पर लाए गए थे, इस दौरान मीडिया को देख आपा खो बैठे। जोधपुर कोर्ट के बाहर मलखान सिंह को कवर करने गए मीडिया कर्मियों उनके फोटो लेनी चाही तो मलखान ने उन्हें कैमरे बंद करने को कहा, ऎसा न करने पर देख लेने की धमकी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें