शनिवार, 7 जुलाई 2012

राजस्थानी थाली से बढ़ाया वजन






"लंदन ड्रीम्स" के बाद अजय के साथ यह आपकी दूसरी फिल्म है। एक बार फिर उनके साथ स्क्रीन शेयर करना कैसा रहा?
परफेक्ट। जब अजय सैट पर नहीं रहते हैं, तो सभी की एनर्जी घट जाती है। उनकी मौजूदगी में सभी अलर्ट रहते हैं, क्योंकि पता नहीं वे कब किसे बकरा बना दें।



क्या आपने "बोल बच्चन" फिल्म यह सोचकर साइन की कि यह हिट रहेगी?
मैंने यह फिल्म इसलिए की, क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट मुझे इंटरेस्टिंग लगी। स्टोरी सुनते वक्त मैं खूब हंसी। फिल्म के बारे में अभी से कुछ कहकर मैं ओवरकॉन्फिडेंट नहीं दिखना चाहती, लेकिन मुझे यकीन है कि यह हिट रहेगी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी में कमाल का कॉमर्शियल नजरिया है और "सिंघम" और "गोलमाल" सीरीज इसका सबूत है।

पिछली दो फिल्में "रेडी" और "हाउसफुल 2" के बाद "बोल बच्चन" आपकी तीसरी कॉमेडी फिल्म है। पहले से कुछ अलग करने के लिए क्या आपने कोई खास तैयारी की?
"बोल बच्चन" में मेरा ऎसा कोई चैलेंजिंग रोल नहीं है, जिसके लिए मुझे खास तैयारी करनी पड़ती। यह तो पूरी तरह से अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की फिल्म है। वैसे तीनों फिल्मों में मेरा कैरेक्टर पूरी तरह से अलग है। "रेडी" में जहां मैं इंडो-वेस्टर्न लुक में थी, तो "हाउसफुल" में मेरा वेस्टर्नाइज्ड और "बोल बच्चन" में ट्रेडिशनल लुक है। इसके अलावा कैरेक्टर्स और उनके कॉमिक अंदाज में भी काफी फर्क है।

रोहित के साथ कैसा अनुभव रहा?
काम के मामले में वे काफी सख्त हैं। कहने को तो वे बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, लेकिन उनकी समझ काफी कुछ साउथ के फिल्ममेकर्स जैसी है। उनके बारे में दूसरी इंटरेçस्ंटग बात यह है कि उन्हें स्किनी और जीरो साइज एक्ट्रेसेज जरा भी पसंद नहीं। ज्यादातर फिल्ममेकर्स जहां वेट लूज करने के लिए कहते हैं, तो रोहित जमकर खाने की हिदायत देते हैं।


क्या रोहित ने आपको भी वजन बढ़ाने के लिए कहा?
दरअसल "रेडी" और "हाउसफुल 2" के दौरान मेरा वजन काफी कम हो गया था, इसलिए "बोल बच्चन" की शूटिंग शुरू करते वक्त ही रोहित ने मुझे वजन बढ़ाने के लिए कह दिया था। वैसे मेरा वजन बढ़ाने में उन्होंने भी काफी मेहनत की। जयपुर शेड्यूल के दौरान रोहित मेरे लिए राजस्थानी थाली ऑर्डर करते, जिसमें दाल, बाटी, चूरमा, गट्टे की सब्जी होती थी। उसमें बहुत फैट रहता था।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें