होटल में अमेरिकी तांत्रिक की मौत
जयपुरबनीपार्क के एक होटल में आठ महीने से ठहरे एक अमेरिकी तांत्रिक की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इस आधार पर पुलिस प्रथमदृष्टया जहर खाकर आत्महत्या करना मान रही है। तांत्रिक साधु वेश में रहता था। पुलिस को होटल के कमरे मेें मोबाइल, लैपटॉप, आदमी के चेहरे का मास्क और पूजा-पाठ के सामान मिले हंै। दो मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और लैपटॉप की जांच शुरू कर दी गई है और कमरा सील कर दिया गया है। पुलिस ने नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास को सूचना दे दी है।
सदर एसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि गिरिदास रामा उर्फ सितांथा (62) अमेरिका में टैक्सास के रहने वाले थे। वे 31 अक्टूबर, 2011 से बनीपार्क में सुंदर पथ पर शिव विलास होटल में रुके हुए थे। उनका दाहिना पैर घुटने के नीचे से कटा हुआ और बायां पैर विकृत था। होटल में रुकते समय उन्होंने महावीर विकलांग समिति में पैर लगवाने आने का कारण बताया था। महावीर विकलांग समिति से उन्होंने पैर भी लगवाया था। शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारी जब उनके कमरे की सफाई करने गया तो वे जमीन पर मृत मिले, उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद पुलिस को उनकी मौत की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। एफएसएल की टीम ने मृतक के कमरे की जांच की है। पासपोर्ट का प्रथम पेज मिला है जिसमें फोटो व उनका नाम-पता लिखा है। सितांथा का मल्टीपल वीजा 2005 से 2014 तक का है।
जयपुर में बनीपार्क के सुंदर पथ पर ८ महीने से ठहरा था, कमरा सील कर अमेरिकी दूतावास को सूचना भेजी
सितांथा जो तंत्र-मंत्र में गहरी रुचि के चलते बन गया था गिरिदास रामा। होटल के कमरे से मिले एलबम में कई चौंकाने वाली तस्वीरें और तंत्र क्रिया की चीजें पुलिस को मिली हैं।
बनीपार्क के होटल शिव विलास में मिले पासपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक सितांथा का फोटो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें