नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अब यूजर्स को जॉब वेकेंसी के बारे में भी बताएगी। अलग-अलग जगहों पर नौकरियों के लिए कितनी वेकेंसी है, फेसबुक इस बारे में समय-समय पर विस्तार से जानकारी देगी। इस फीचर के लिए फेसबुक अभी कंपनियों के साथ गठजोड़ करने में लगी हुई है।
वर्तमान में फेसबुक की यूजर संख्या 90 करोड़ है। यानि अब कंपनी 90 करोड़ लोगों को जॉब के बारे में जानकारी देगी। सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस सुविधा के लिए फेसबुक ब्राचआउट, जॉबविटे और वर्कलैब्स जैसी नामी 3 कंपनियों के साथ हाथ मिला रही है।
दिलचस्प है कि लिंकडेन की बढ़ती साख और उसके सोशल नेटवर्किग की तेजी से फैलती दुनिया के चलते फेसबुक ने ऐसा किया है। जॉब के पोस्ट न्यूज फीड के रूप में दिखाई देंगे या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, नौकरियों की जानकारी देने का बाजार 4.3 अरब डॉलर का है और सारी कंपनी इसमें अपना हिस्सा बनाना चाह रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें