शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

पैसों लिए बेटी को जिस्म की मंडी में धकेला

पैसों लिए बेटी को जिस्म की मंडी में धकेला
अर्नाकुलम। केरल में एक पिता ने ही अपनी 14 साल की बेटी का रेप करा और पैसों के लिए जबरन उसे जिस्म की मंडी में उतार दिया तथा करीब 200 लोगों के साथ संबंध बनाने को मजबूर करा। बीते साल उजागर हुए इस मामले में आरोपी पिता को कोर्ट ने अब सजा सुनाई है।

फिलहाल किशोरों के लिए बने सरकारी आवास में रह रही इस लड़की ने बीते साल एक न्यूज चैनल से कहा था कि पहले मेरे पिता ने उस समय मेरे संग रेप करा जब मां घर पर नहीं थी। बाद में पिता मुझे अलग-अगल जगह यह कहकर ले जाने लगे कि मुझे फिल्मों में काम मिल जाएगा।

बेटी से रेप तथा छोटे बेटे को उल्टा लटकाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप सिद्ध हो जाने के बाद केरल की एक कोर्ट ने आरोपी पिता सुधीर को एक मामले में आजीवन कारावास की सजा दी है और उस पर 50 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया गया है। उस पर 49 मामले अब भी चल रहे हैं। दीगर बात यह है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के 46 गवाहों में से सुधीर की बीबी और छोटा बेटा बयान से पलट गए।

सुधीर की करतूतों का खुलासा खुद बेटी ने पुलिस को दिए बयानों में किया है। पुलिस का कहना है कि सुधीर अपनी बेटी को एक नदी के पुल पर ले गया और उसे नदी में फेंकने की धमकी दी। जब उसने पिता की बात नहीं मानी तो छोटे भाई को पुल से नीचे लटका दिया। मजबूरन उसे पिता की बात मानने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उससे देह व्यापार करवाया जाने लगा।

पिता खुद भी उसके साथ रेप करता तथा अन्य लोगों के साथ जबरन सम्बंध बनाने को मजबूर करता था। जब पड़ोस के लोगों को शक होने लगा तो वह उनसे यह कह देता था कि उसकी बेटी को फिल्मों में छोटे रोल मिल रहे हैं इसलिए अकसर उसे लेकर बाहर जाना पड़ता है। लेकिन यह मामला ज्यादा दिन दबा नहीं रह सका। रिश्तेदारों के जरिए यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।

कलयुगी पिताओं के 26 मामले
इस मामले में आरोपी पिता सुधीर को सजा सुनाने वाली अर्नाकुलम अतिरिक्त सत्र न्यायालय के जज पीजी अजित कुमार ने कहा कि कहा कि भारत में कुल 26 ऎसे मामले हैं जिसमें बेटियों से रेप किया गया। लेकिन सुधीर का मामला ऎसा है जिसमें न केवल उसने बेटी से रेप करा बल्कि पैसे के लिए उसे अन्य लोगों से भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करा। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह पीडित लड़की को जमीन आवंटित करे ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। पूरे मामले में 44 गवाहों के बयान लिए गए तथा कोर्ट के सामने 43 दस्तावेज रखे गए। इस मामले में 106 लोग गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तार लोगों में एक वकील, एक फिल्म प्रोडयूसर और कारोबारी भी शामिल है। कोर्ट ने इस पूरे मामले में 44 गवाहों और 43 दस्तावेजों के आधार पर फैसला सुनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें