गुरुवार, 19 जुलाई 2012

'मैं तैयार, अब सोनिया-मनमोहन लें फैसला'

नई दिल्ली. बहुत जल्द कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी अपनी पार्टी के संगठन या यूपीए-2 सरकार में बड़ी भूमिका निभाते दिखेंगे। समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक राहुल ने कहा है कि वे पार्टी और सरकार में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और इस पर फैसला लिया जा चुका है। लेकिन यह कब होगा, इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री को लेना है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा था कि राहुल गांधी किस तरह की भूमिका निभाना चाहते हैं, इसका फैसला उन्हें खुद लेना है। गौरतलब है कि पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि सितंबर से राहुल गांधी पार्टी संगठन या सरकार में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा था कि इसके लिए खाका भी तैयार हो चुका है।

कांग्रेस पार्टी के नेता और सरकार के मंत्री राहुल के सरकार या संगठन में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने की मांग करते रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि उन्हें इस बात का इंतजार है कि राहुल गांधी ज़्यादा सक्रिय और बड़ी भूमिका निभाएं। इसके अलावा विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और खुद प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राहुल गांधी को कैबिनेट में शामिल होने के लिए कह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें