फेसबुक पर कीजिए गहलोत को शिकायत
जयपुर। मुख्यमंत्री से कोई शिकायत करनी है या किसी मुद्दे पर सुझाव देना है तो जनसुनवाई में सीएम हाउस तक जाने की जरूरत नहीं। अशोक गहलोत अब माउस के एक क्लिक पर आपकी बात का जवाब देंगे, आपकी शिकायत सुनेंगे और परेशानियां दूर करने की भी कोशिश करेंगे। ...बस आपको उनके फेसबुक पेज से जुड़ना है। दरअसल सीएम सीधे जनता से रूबरू हो सके इसके लिए एक खास फेसबुक पेज "आपका मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत )" तैयार किया है।
जिस पर लोग सीधे उनसे अपनी बात कह सकते हैं। पिछले बीस दिनों में इस पेज से करीब 840 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इसी पेज के जरिए मुख्यमंत्री भी अपने फैन्स को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। लोग भी ढेरों योजनाओं पर अपने सुझाव और शिकायतें मुख्यमंत्री से साझा कर रहे हैं।
कइयों को मुख्यमंत्री ने जवाब भी दिया। जन सहयोग मंच की ओर से फेसबुक पर तैयार किया गया यह पेज युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। मंच के समन्वयक राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति (सचिवालय) के सदस्य लोकेश शर्मा हैं।
फर्जी प्रोफाइल से गफलत
चौंकाने वाली बात यह है कि फेसबुक पर नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीब 11-11 प्रोफाइल/पेज मौजूद हैं। जिनसें काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। वसुंधरा राजे के एक सर्च पर 4 फेसबुक पेज और 7 प्रोफाइल मिलते हैं। इसी तरह अशोक गहलोत के सात फेसबुक पेज और चार प्रोफाइल मौजूद हैं।
शिकायतों की बानगी
इस साइट पर युवक कांग्रेस (गंगापुर सिटी) के सदस्य अभिषेक सुरोठिया ने मांग की है कि वाटर शेड जलग्रहण योजना में कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए। वहीं बाड़मेर के अक्षय सिंह चारण ने चेताया है कि क्षेत्र में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं हुई तो अगले चुनावों में कांग्रेस को वोट नहीं मिलेंगे। परबतसर (नागौर) निवासी नदीम शेख ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के सुबह 11 बजे तक भी नहीं आने के बारे में शिकायतें की गई हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री से कोई शिकायत करनी है या किसी मुद्दे पर सुझाव देना है तो जनसुनवाई में सीएम हाउस तक जाने की जरूरत नहीं। अशोक गहलोत अब माउस के एक क्लिक पर आपकी बात का जवाब देंगे, आपकी शिकायत सुनेंगे और परेशानियां दूर करने की भी कोशिश करेंगे। ...बस आपको उनके फेसबुक पेज से जुड़ना है। दरअसल सीएम सीधे जनता से रूबरू हो सके इसके लिए एक खास फेसबुक पेज "आपका मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत )" तैयार किया है।
जिस पर लोग सीधे उनसे अपनी बात कह सकते हैं। पिछले बीस दिनों में इस पेज से करीब 840 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इसी पेज के जरिए मुख्यमंत्री भी अपने फैन्स को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। लोग भी ढेरों योजनाओं पर अपने सुझाव और शिकायतें मुख्यमंत्री से साझा कर रहे हैं।
कइयों को मुख्यमंत्री ने जवाब भी दिया। जन सहयोग मंच की ओर से फेसबुक पर तैयार किया गया यह पेज युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। मंच के समन्वयक राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति (सचिवालय) के सदस्य लोकेश शर्मा हैं।
फर्जी प्रोफाइल से गफलत
चौंकाने वाली बात यह है कि फेसबुक पर नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीब 11-11 प्रोफाइल/पेज मौजूद हैं। जिनसें काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। वसुंधरा राजे के एक सर्च पर 4 फेसबुक पेज और 7 प्रोफाइल मिलते हैं। इसी तरह अशोक गहलोत के सात फेसबुक पेज और चार प्रोफाइल मौजूद हैं।
शिकायतों की बानगी
इस साइट पर युवक कांग्रेस (गंगापुर सिटी) के सदस्य अभिषेक सुरोठिया ने मांग की है कि वाटर शेड जलग्रहण योजना में कार्यरत संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए। वहीं बाड़मेर के अक्षय सिंह चारण ने चेताया है कि क्षेत्र में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं हुई तो अगले चुनावों में कांग्रेस को वोट नहीं मिलेंगे। परबतसर (नागौर) निवासी नदीम शेख ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के सुबह 11 बजे तक भी नहीं आने के बारे में शिकायतें की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें