शनिवार, 7 जुलाई 2012

जैसलमेर मोबाइल पर कर सकते हैं सफाई नहीं होने की शिकायत


जैसलमेर मोबाइल पर कर सकते हैं सफाई नहीं होने की शिकायत


शहर को तीन हिस्सों में बांट कर निर्धारित किया क्षेत्र

जैसलमेर नगरपरिषद ने शहर की सफाई व्यवस्था में आ रही खामियों को दूर करने तथा पारदर्शिता लाने के लिए शहर को तीन हिस्सों में बांट कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने के साथ ही जमादार की भी नियुक्ति की गई है। परिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी ने बताया कि जमादारों को वार्ड वाइज बंटवारा कर बीट आबंटित की गई है। संबंधित क्षेत्र में अगर सफाई समय पर नहीं हो रही हो अथवा कोई खामी है तो सीधे आमजन जमादार के फोन पर संपर्क कर सकते हैं।

सफाई प्रभारी प्रहलादराम को नियुक्त किया गया है। जिनके फोन नं. 9887517436 है। शहर की परिषद सीमा में मृत पशुओं को उठाने के ठेकेदार का फोन नं. 9571950252/9680246403 है।

कार्यवाहक जमादार के फोन नंबर 9461010691 है,

आबंटित क्षेत्र: वाल्मिकी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, आर.पी. कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, दर्जी पाड़ा, मेघवाल पाड़ा गौड़ा पाड़ा, जेठवाई रोड़, चुंगी नाका, यूनियन चौराहा, बबर मगरा, इंदिरा कॉलोनी तक का समस्त क्षेत्र।

वार्ड संख्या: 16, 18,19 ,20, 21, 22, 23, 24,25,26 व 27

कार्यवाहक जमादार ओमप्रकाश

फोन न. 9414979616

आबंटित क्षेत्र : एयर फोर्स गेट से एयर फोर्स चौराहा से शिव रोड़, शिव रोड़ से भाटिया भवन, जिंदाणी चौकी से पटवा हवेली से जेठा पाड़ा, सुनार पाड़ा, पिजांरा पाड़ा से चांदी पाड़ा, छिपा पाड़ा से मैरासी पाड़ा से अंबेडकर कॉलोनी, मलका प्रोल से गफूर भट्टा से कलाकार कॉलोनी, अचलवंशी कॉलोनी से हनुमान चौराहा, सम रोड़, पुलिस लाइन कच्ची बस्ती, जयनारायण व्यास कॉलोनी का समस्त क्षेत्र। शेष त्नपेज १४

वार्ड संख्या 1,2,5,13,14,15,28,29 व 30

सफाई जमादार मोहनलाल

सहायक महेन्द्र कुमार

फोन न. 9887321578

आबंटित क्षेत्र

एयर फोर्स चौराहा से ढिब्बा पाड़ा से पुलिस चौकी रोड़, गोपा चौक, सब्जी मंडी, चुन्नीलाल भाटिया की गली से लोहार बस्ती से भाटिया बाजार से भाटिया पाड़ा, गोपालजी की दुकान वाली गली से सांवला पाड़ा से भैया पाड़ा से काछबा पाड़ा, कोठारी पाड़ा की घाटी से कोठारी पाड़ा, खेजड़ पाड़ा, रैलानी पाड़ा, मोहता पाड़ा से सुनार पाड़ा घाटी से कल्लू की हट्टों से मजदूर पाड़ा से गड़सीसर प्रोल, हरिजन बस्ती से गड़सीसर चुंगी नाका से गड़सीसर तालाब, ढिब्बा पाड़ा से एलआईसी आफिस, टेलीफोन कॉलोनी, मुक्तेश्वर मंदिर, बेरा रोड़ से पंचायत समिति जैसलमेर से नगरपालिका कार्यालय रोड़ से एयर फोर्स तक का समस्त क्षेत्र।

वार्ड सं या 3,4,6,7,8,9,10,11,12 व 17






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें