गुरुवार, 5 जुलाई 2012

पार्षद खत्री ने सौपा इस्तीफा परिषद की बैठक का किया बहिष्कार



पार्षद खत्री ने सौपा इस्तीफा परिषद की बैठक का किया बहिष्कार 

सफाई नही करवा सकता तो पार्षद रहने का कोइ हक नही 


बाड़मेर 05 जुलाई। सफाई व्यवस्था से परेशान पार्षदो े इस्तीे अब सभापति की टेबल पर पहुंचने लगे है। नगर पलिका से परिषद में क्रमोनत होने े बाद पहली साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस े पाषर्द और बिल्डिग कमेटी े अध्यक्ष अम्रतलाल खत्री ने सभापति उषा जैन को इस्तीफा सोप दिया। बैठक में आरयुडीपीआई े अधिकारी को हटाने को लेकर भी जोरदार हंगामा हुआ और शीध्र हटाने की मांग को लेकर कई पार्षद धरने पर बैठ गये। बिजली कटौती को बन्द करने की मांग को लेकर राज्य सरकार का प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात पर सभी पार्षदो ने सहमति जताई। बैठक में अतिक्रमण हटाने, सफाई कर्मीयों की भर्ती, सामुदाईयिक सभा भवनो पर किराया वसुलने, अनुदान राशी का पूनः चालु कराने,नाले े अतिक्रमण को हटाने सहित कई मुद्दो पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में कई मामलो को लेकर जमकर हंगामा हुआ वही कई मामलो में पार्षद धरने पर भी बैठे। 
कांग्रेस पार्षद खत्री ने सौपा इस्तीफा- सदन की बैठक प्रारम्भ होते ही वार्ड 22 े पार्षद और बिल्डिग कमेटी े अध्यक्ष अम्रतलाल खत्री ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सभापति को दो पत्र सौपे जिसमें से एक इस्तीफा था। सभापति को सौपे गये पत्र में बताया गया है कि अगर मेरे वाडर में सफाई तक नही करवा पा रहा हुं तो मुझे पार्षद रहने का कोई हक नही है। पत्र में बताया गया है कि में पिछले तीन वषोर में व्यवस्था नही सुधार सका हुं इस लिये में इस बैठक का बहिष्कार करता हुं। सदन में सौपे गये पत्र को सार्वजनिक करने को लेकर प्रतिपक्ष ने खुब हंगामा किया मगर सभापति उषा जैन ने इसे छुपाने का प्रयास किया लेकिन पार्षदो की ओर हंगामे े बाद पत्रो को सार्वजनिक किया गया। वही पार्षद अम्रतलाल खत्री ने बताया कि अगर सफाई नही सुधारी जाती है तो मेरे इस्तीे को स्वीकार किया जाये। 
आरयुडीपीआई े अधिकारी को हटाने की मांग- साधारण सभा कि बैठक में आरयुडीपीआई े अधिकारी को तुरन्त प्रभाव से हटाने की मांग को लेकर कई पार्षद धरने पर बैठ गये पार्षदो का आरोप है कि पुरे शहर कि सड़े खोद दी गई है। किसी का कहना वो मानता नही है न ही किसी को जवाब देता है। 
अतिक्रमण को हटाने की मांग-पार्षदो की ओर से आरोप लगाये गये कि अतिक्रमणो का चिन्हीकरण करने े बावजुद भी अतिक्रमण क्यों नही हटाये जा रहे है। इस पर पालिका सभापति और आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द अतिक्रमणो का हटाया जायेगा। इस पर वार्ड 32 में बने नाले पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग कि गई। पार्षदो ने जल्द से जल्द अतिक्रमणो को हटाने की मांग कि गई। 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें