शराबियो पर पुलिस की नकेल छः शराबी गिरफ्तार
जैसलमेर शहर जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार जैसलमेर शहर में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जाकर सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (प्रोबे) वृताधिकारी पुलिस वृत जैसलमेर के नेतृत्व में जेठाराम उ.नि. मय किशनाराम मुआ 89 व जाब्ता द्वारा शहर में सघन गस्त कर निम्नानुसार कार्यवाही की गई : गुरूवार को रेल्वे स्टेशन के सामने आम रोड़ पर चार व्यक्ति शराब के नशे में धुत फैल फितुर करते मिले जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने नाम पते सुभाष धनीराम जाति जाट नि0 नागली ओला पु.था. खेरवाल जिला अलवर हाल सुजलॉन कम्पनी जैसलमेर, . आम्बाराम पुत्र केसुराम कौम भील नि0 जय नारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर, हरचन्दराम पुत्र लूणाराम जाति भील नि0 लूणाराम की ़ाणी हाल बबर मगरा जैसलमेर 4. सुरताराम पुत्र हिम्मताराम जाति मेघवाल नि0 जय नारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर होना बताया जिन्हे धारा 60 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (प्रोबे) वृताधिकारी पुलिस वृत जैसलमेर के नेतृत्व में जेठाराम उ.नि. मय किशनाराम मुआ 89 व जाब्ता द्वारा दौराने गस्त गड़ीसर चौराहा पर दो मोटर साईकिलों नम्बर क्रमशः आर.जे. 15 एसए 7313 व आर.जे. 15 एसबी 0373 लहराते हुए चालाते हुए पाये जाने पर। मोटरसाईकिलों को रूकवा कर चालकों को चैक किया तो मोटर साईकिल नं0 आर.जे. 15 एसए 7313 के चालक ने अपना नाम संतोष कुमार पुत्र भवसागर प्रसाद सोनी नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर होना बताया तथा मोटर साईकिल नं0 आर.जे. 15 एसबी 0373 के चालक ने अपना नाम गणपतराम पुत्र झाझणराम जाति मेघवाल नि0 वाल्मिकी कॉलोनी जैसलमेर होना बताया जिनके मूह से शराब की दुर्गन्ध आने पर उक्त दोनों को दस्तयाब कर राजकीय श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर पहुंच शराब बाबत मेडिकल मुआयना करवाया गया तो शराब सेवन किया होना पाया जाने पर उक्त दोनों का यह कृत्य धारा 185 एम.वी.एक्ट में दण्डनीय अपराध होने से गिरफतार कर जमानत मुचलका पर आजाद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें