शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

आंगनवाडी कार्यकर्ता को चलते वाहन से गिरी बहार .हुई मौत

 आंगनवाडी कार्यकर्ता को चलते वाहन से गिरी बहार .हुई मौत

ग्रामीणों ने शव उठाने से किया इनकार ,कलेक्टर एस पी से मिले ग्रामीण ,न्याय की गुहार की


बाड़मेर बाड़मेर जिले के सिनधरी थाना क्षेत्र में आंगनवाडी कार्यकर्ता को चलते वाहन से बाहर गिरने से कार्यकर्ता की मौत हो गयी .जिस गाडी से कार्यकर्ता बाहर गिरी उसमे महिला बाल विकास अधिकारी सिंधारी बेठे थे .सूत्रानुसार सिनधरी के तांती गाँव की आंगनवाडी कार्यकर्ता ममता देवी किसी राजकीय कार्य से ब्लोक मुख्यालय नौसर आई थी .कार्य निपटने के पश्चात् वह सी डी पि ओ के साथ निजी वाहन से अपने गाँव वापस जा रही थी .इसी बीच वाहन से ममता बाहर गिर जाने से घायल हो गयी .जिसे उपचार के लिए सिनधरी अस्पताल में भारतीकरने ले जाया गया जहां उसे बालोतरा रेफर किया बीच रस्ते उसने दम तोड़ दिया गया .महिला की मौत के बाद गुसाए ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया .इसी बीच ग्रामीण बाड़मेर मुख्यालय पर पहुँच जिला कलेक्टर से मिल कर मेडिकल बोर्ड बिठा कर मौत के कारन पता करने की मांग की हें.इस मामले में समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी थी ,सी डी पि ओ उम्मीद सिंह भाटी ने बताया की मै आगे की सीट पर बेठा था महिला पीछे बेठी थी अचानक वह निचे गिर गयी .इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी .जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ममता को गलत नियत से अपहरण कर भगा कर लेर जाना चाहते थे .उन्होंने मामले की जांच की मांग भी की .ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया की ममता सरकारी बैठक में भाग लेने नौसर गयी थी .बैठक समाप्ति के बाद ममता सी डी पी ओ के साथ बोलेरो केम्पर में बैठ कर सनपा गाँव के पास उतरने के लिए निवेदन किया .मगर ममता के बार बार निवेदन करने पर भी उन्होंने गाडी को रोका नहीं .ममता चिल्लाई जिसको सड़क पर बकरिया चरते रबारियो ने आवाज़ सुनी .इसी बीच इन लोगो की गलत नियत भांप कर ममता ट्रोले से बाहर कूद गयी .जिससे वह घायल हो गयी .घायलावस्था में उसे सी डी पी ओ ने उसे उठाकर उसके घर ले जाकर उसके पति अमराराम को साथ ले कर सिनधरी अस्पताल ले गए जहां उसे बालोतरा के लिए रेफर किया बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी .ग्रामीणों ने सी डी पी ओ तथा चालक के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने तथा दुबारा मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करने की मांग की .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें