गुरुवार, 19 जुलाई 2012

जसवंत की जीत के लिए हुआ यज्ञ


जसवंत की जीत के लिए हुआ यज्ञ


जसोल  मालाणी के जसवंतसिंह को उपराष्ट्रपति के चुनाव में विजयी बनाने की कामना के साथ उनके पैतृक गांव जसोल स्थित मालाणी महादेव मंदिर में बुधवार को हवन का आयोजन किया। पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान ने बताया कि सुबह 8 बजे पंडित राजू महाराज के मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर में यज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ में ग्रामीणों ने आहुतियां देकर जसवंतसिंह के विजयी होने की कामना की। उन्होंने बताया कि जसोल के सपूत को एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर पूरे गांव में खुशी की लहर छाई हुई है। इस मौके पर बाबूसिंह भाटी, मोहनसिंह चौहान, माणक गहलोत, बिहारीलाल सोनी, विक्रमसिंह राठौड़, हीराराम सुथार, बुधाराम नाई, खीमाराम नाई, बीजाराम नाई, लखसिंह राठौड़, देवेंद्रसिंह राठौड़, सुमेरसिंह, जोगसिंह, नाथूसिंह सोलंकी, बंशीसिंह चौहान, पंूजाराम बारासा, वीराराम तीरगर, रमेश भंसाली, उमेश सोनी, घनश्याम भाटी, शांतिलाल जीरावला, जितेंद्र परमार, नरेन्द्र वैष्णव, पंूजाराम संत व बाबूसिंह इंदा सहित कई लोग मौजूद थे।

1 टिप्पणी: