पार्षदों ने लगाए अतिक्रमण को शह देने व घूसखोरी के आरोप
बालोतरा बालोतरा नगरपालिका की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष महेश बी चौहान की अध्यक्षता में पालिका टाउन हॉल में आयोजित हुई। बैठक में इस बार भी जहां पार्टी के ही उपाध्यक्ष ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार बढऩे की पोल खोली, वहीं प्रतिपक्ष ने भी जमकर आरोप लगाए। छुटपुट नोक-झोंक के साथ कई प्रस्तावों को ध्वनिमत से स्वीकृत भी किया गया। बैठक की कार्रवाई शुरू करने से पूर्व नगरपालिका के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश दर्जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके साथ ही पार्षद पुष्पराज चौपड़ा ने आवश्यक बैठक बुलाने को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि जब मुद्दे विशेष नहीं है तो आवश्यक बैठक बुलाने का औचित्य क्या है। अध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि बालोतरा में सीवरेज के लिए अंशदान राशि जमा करवानी है। साथ ही बीपीएल क्वार्टरों के आबंटन को लेकर चर्चा जरूरी है। पार्षद नरसिंगराम प्रजापत ने आरोप लगाया कि रात को 8 बजे तक बैठकर पट्टे जारी किए जाते हैं, जबकि शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका एकदम सुस्त है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में दावे होते हैं कि अतिक्रमियों को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई रत्तीभर नहीं होती। महिला पार्षद जमनादेवी व सुशीला देवी ने घटिया काम करने वाले ठेकेदारों का पेमेंट रोकने की मांग की। उन्होंने बताया कि वार्डों में इतना घटिया काम हो रहा है, और इसकी जांच भी नहीं हो रही। पार्षद चंद्रा बालड़ ने विकास में भेदभाव का आरोप लगाया। बैठक में मां के कब्जे का पुत्र को पट्टा जारी करने पर भी हंगामा हुआ।
नगरपालिका की बैठक में पार्षदों ने उठाए सवाल, पार्षदों ने पूछा, रात को बैठकर पट्टे जारी होते हैं, अतिक्रमण हटाने में ढिलाई क्यों, विकास में भेदभाव के भी आरोप, जिला बनाने का प्रस्ताव भेजा कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
बैठक में बालोतरा को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। वहीं नव निर्मित स्टेडियम का नाम महात्मा ज्योति बा फूले स्टेडियम करने, छतरियों का मोर्चा से तीसरी फाटक तक सड़क का नाम संत हरिदास मार्ग करने व पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा पालिका परिसर में लगवाने के प्रस्ताव लेकर अनुमोदना के लिए जयपुर भिजवाने का निर्णय हुआ। इसके अलावा सीवरेज के लिए नगरपालिका की अंशदान राशि जमा करवाने का निर्णय लिया गया। नगरपालिका परिसर में सभा भवन के लिए आवास विकास संस्थान को राशि देने पर सहमति बनी। पट्टे देने के लिए ली जाती है घूस
नगरपालिका उपाध्यक्ष रामलाल पुरोहित ने कहा कि नगरपालिका में हर पट्टा जारी करने के लिए भारी चौथ वसूली का धंधा चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई पार्षद इस धंधे में लिप्त है। इस पर पार्षदों ने हंगामा करते हुए नाम उजागर करने के लिए कहा। पुरोहित ने कहा कि अगली बैठक में वे सबूतों के साथ नाम भी उजागर कर देंगे। उन्होंने कहा कि पट्टों के दलाल बैठे हैं, भ्रष्टाचार की जड़े गहरी चली गई है। वास्तविक गरीब को ही मिले आवास
बैठक में गरीबों को आवास आबंटन करने के मुद्दे पर काफी बहस चली। सभी पार्षदों की राय थी कि वास्तविक गरीब को ही आवास आबंटन होना चाहिए। इसके लिए एक टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया कि नगरपालिका आवास के लिए 25 हजार रुपए की राशि अपने कोष से भुगतेगी। साथ ही जिन आवेदकों ने पांच-पांच हजार रुपए जमा करवा दिए हैं, उनको वापस लौटाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें