मजनुओ की आएगी शामत ...हर स्कूल में होगी मोनिटरिंग
बालिका शिक्षण संस्थानों के आसपास सादा वर्दीधारी पुलिस रहेगी तेनात
बाड़मेर बाड़मेर पुलिस जल्द बाड़मेर की समस्त राजकीय स्कूलों में एक एक प्रभारी नियुक्त करेगा जो विद्यालयी बालिकाओ के साथ होने वाली किसी भी घटना की जानकारी देंगे साथ ही प्रत्येक विद्यालय में शिकायत पेटी राखी जायेगी जो स्कूल प्रभारी प्रति दिन्म खोलेगा तथा पुलिस तक पहुंचेगा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आम जन की शिकायतों पर गौर करने के बाद निर्णय लिया हें की शहर की प्रत्येक स्कूल में एक शिकायत पेटिका राखी जायेगी साथ ही प्रत्येक विद्यालय में स्कूल स्टाफ से एक को प्रभारी बनाया जाएगा जो शिकायतों को पुलिस तक पहुँचाने की व्यवस्था करेंगे .उन्होंने बताया की खासद कर बालिका स्कूलों के आसपास आवारा लड़को के जमावड़े तथा बालिकाओ पर जुमले कसने की शिकायते मिली हें .जिस पर पुलिस ने अपना खास एक्शन प्लान तयार किया हें .जिस पर कार्यवाही कर इसको अंतिम रूप दियास जा रहा हें उन्होंने अध्यनरत बालिकाओ से अपील की हें की उन्हें महाविद्यालय या कंही आसपास ऐसे आवारा लड़के दिखे या कोई ऐसी हारकर करते पाए जाये तो उनकी सीढ़ी शिकायत पुलिस को करे या शिकायत पेटी में लिखकर दाल दे शिकायत पर नाम लिखने की जरुरत नहीं .उन्होंने बाड़मेर यातायात प्रभारी उगमराज को भी निर्देश दिए की बालिका स्कूलों तथा बालिका महाविद्यालय के आसपास सदा वर्दी धारी पुलिस कर्मी तेनात करे .साथ हे सिटी कोतवाल को भी इस सम्बन्ध में कार्यवाही के निर्देश जारी किये .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें