अलविदा राजेश खन्ना, नाती आरव ने दी मुखाग्नि
नई दिल्ली।। बॉलिवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा शुरू हो गई। हल्की बारिश के बीच बांद्रा स्थित उनके बंगले 'आशीर्वाद' से एक सजे हुए ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को विले पार्ले के श्मशान में ले जाया जा रहा है। शव को एक खुले ट्रक में रखा गया है ताकि उनके प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन कर सके। बॉलिवुड की तमाम हस्तियों के साथ भारी भीड़ भी ट्रक के पीछे चल रही है। करीब 11 बजे अक्षय-ट्विंकल का बेटा आरव उन्हें मुखाग्नि दी लीवर की बीमार से जूझ रहे राजेश का बुधवार दोपहल निधन हो गया था। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे और कई बार अस्पताल भी गए। कुछ दिन पहले वह अस्पताल से घर आ गए थे, तब लग रहा था कि अब वह ठीक-ठाक हैं, लेकिन अचानक उनकी तबियत फिर खराब हो गई। इस बार डॉक्टरों ने जवाब दे दिया इसके बार परिवार के लोग उन्हें घर ले आए थे।उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी, दामाद अक्षय कुमार उनकी देखभाल कर रहे थे। लेकिन कल दोपहर उनका निधन हो गया। उनके जाने की खबर सुनते ही पूरा बॉलिवुड उनके बंगले 'आशीर्वाद' पर उमड़ पड़ा। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वालों में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रेम चोपड़ा, ऋषि कपूर और शबना आजमी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें