शनिवार, 7 जुलाई 2012

विधायक को ब्लेकमेल करने के तीनो आरोपी पांच दिन के रिमांड पर



कथित अश्लील सी डी काण्ड 

विधायक को ब्लेकमेल करने के तीनो आरोपी पांच दिन के रिमांड पर


बाड़मेर बाड़मेर के कथित बहुचर्चित असलील सी डी काण्ड में क्षेत्रीय विधायक को ब्लेकमेल करने के तीनो आरोपियों को बाड़मेर पुलिस शनिवार शाम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां नयायाधीश जीतेन्द्र सिंह गुलिया ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया . गौरतलब हें की तीनो आरोपियों को शुक्रवार को बीकानेर से दस्तयाब कर लिया था .पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक मेवाराम जैन ने सिटी कोतवाली में एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक महावीर जैन ,उसके सहयोगी हरीश चांडक और जगदीश खत्री के खिलाफ समाचार के बदले उससे दस लाख रुपये मांगने का आरोप लगा कर मुक़दमा दर्ज कराया था .जिस पर बाड़मेर के पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान के नेतृत्व में एक दल का गठन कर उनकी तलास की जा रही थी .सब इन्स्पेक्टर सुमेर सिंह के दल ने तीनो आरोपियों को बीकानेर शहर से एक धरम शाळा से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था .तीनो को आज बाड़मेर लाया जा कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया ,-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें