शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

यूपी में स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की मौत


Roof of school collapses in UP, 6 children killed 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को एक सरकारी सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल की छत गिरने से छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

हादसा चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव स्थित मंशा देवी जूनियर हाई स्कूल का है, जहां आज दोपहर को पांचवीं कक्षा के कमरे की छत ढहने से वहां पढ़ाई कर रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। कक्षा में मौजूद बच्चों की संख्या करीब 22 बताई जा रही है।

चांदपुर थाना प्रभारी एस. पी. राय ने बताया कि अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि सात अन्य बच्चों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। राय ने बताया कि मलबा हटाकर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। कुछ और छात्र मलबे में दबे हो सकते हैं, इसकी आशंका हालांकि कम है।

उन्होंने कहा कि जिस कमरे में बच्चे पढ़ रहे थे, उसके ऊपर चार-पांच दिन पहले एक कमरे का निर्माण हुआ था। उसी नए कमरे की छत गिरने से नीचे के कमरे की छत भी ढह गई, जिसमें बच्चे पढ़ रहे थे।

उधर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण छत गिरी। उधर, घटना के बाद से स्कूल का प्रबंधक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें