शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

पाक मे कैदियोंं के कब्जे में 15 वार्डन

पाक मे कैदियोंं के कब्जे में 15 वार्डन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के हैदराबाद सेंट्रल जेल के कैदियों ने शुक्रवार को जेल प्रशासान के साथ झड़प होने के बाद जेल के 15 वार्डन को बंधक बना लिया। जेल के पुलिस उप महानिरीक्षक गुलजार चन्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैदियों ने 15 वार्डन को बंधक बना लिया है। चन्ना ने बताया कि कैदी जेल तोड़ने का प्रयास कर रहे थे जिसे नाकाम करने के लिए पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे गोलाबारी और फायरिंग की। घटना के सिलसिले में कैदियों का पक्ष नहीं जाना जा सका।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि कैदी बैरक से बाहर ज्यादा समय बिताने की अनुमति दिए जाने के लिए मांग कर रहे थे। साजिद खासखेली और करीम बख्श नाम के दो कैदियों की कथित रूप से मौत हो गई। एक शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। जेल अस्पताल के प्रभारी डॉ. पीर मंजूर अली ने बताया कि संघर्ष में तीन वार्डन और तीन कैदी घायल हो गए हैं।

बंधकों को छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कोई अभियान नहीं शुरू किया है। पिछले वर्ष एक जेल में इस तरह के एक अभियान के बाद सिंध हाईकोर्ट के न्यायाधीश सज्जाद अली शाह ने अपने आदेश में कहा था कि प्रशासन अदालत से अनुमति लिए बगैर कैदियों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला सकता है। हैदराबाद सेंट्रल जेल में मार्च 2011 में एक कप चाय को लेकर कैदियों के विरोध के बाद हुए संघर्ष में सात कै दियों की मौत हो गई थी तथा 40 कैदी और सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें