शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

महिला ने 11 वर्ष तक मासूम के साथ किया यौन शोषण

 

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला लीना सिन्हा को एक मासूम बच्चे के साथ यौन शोषण के आरोप में 2 से 7 वर्ष की सजा सुनाई गई है।

46 वर्षीय लीना एक टीचर रह चुकी है और उन पर आरोप है कि उन्होंने तकरीबन 11 वर्ष तक 13 वर्ष के एक मासूम बच्चे के साथ यौन संबंध बनाए।

रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के एक मोंटेसरी स्कूल की पूर्व प्राचार्या रही लीना ने इस मामले में अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

'न्यूयार्क डेली न्यूज' के मुताबिक लीना सिन्हा को 5 साल पहले इस अपराध का दोषी पाया गया था, लेकिन वह विभिन्न अपीलों के जरिए अब तक जेल से दूर रही।

हालांकि गत सोमवार को लीना के वकील जेरी शरगेल ने न्यायाधीश कैरॉल बर्कमैन से उसकी सजा पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है। बर्कमैन का कहना है कि लीना पर बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए गए हैं।

बर्कमैन ने कहा कि उनके बीच प्रेम का रिश्ता था, जो नौ साल तक कायम रहा। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि पीड़ित छात्र ने सुनवाई के दौरान कहा था कि वह इस रिश्ते का आनंद लेता था। उसे यह रिश्ता आनंददायक लगता था।

लेकिन न्यायाधीश ने बर्कमैन की दलील अस्वीकार करते हुए मूल सजा कायम रखने की बात कही है। न्यायाधीश ने कहा कि इस दौरान पीड़ित छात्र बहुत कठिन समय से गुजरा, क्योंकि उसके अभिभावकों में पहले ही अलगाव हो चुका है।

न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने एक बच्चे के रूप में उसका जीवन छीन लिया। प्रतिवादी एक महिला है, जिसने सालों तक उसका शोषण किया और उसे नष्ट करने की कोशिश की।

असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी रॉबर्ट हेटलमैन ने बताया कि सिन्हा उसके अभिभावकों द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में शिक्षिका थी। उसने सबसे पहले 1996 में छात्र के साथ यौन सम्बंध बनाए। बाद में वह मिडिल स्कूल व हाई स्कूल के दौरान छात्र का यौन शोषण करती रही।

सिन्हा को अप्रैल 2007 में इस छात्र व एक अन्य युवक के साथ यौन सम्बंध बनाने का दोषी पाया गया था। उसे चार से 14 साल तक की सजा सुनाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें