परमाणु सक्षम अग्नि-1 का सफल परीक्षण
भुवनेश्वर। भारत ने शुक्रवार को स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से यह परीक्षण किया गया। अग्नि मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।
यह मिसाइल 700 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्यों को भेद सकती है और एक टन वजनी परमाणु मुखास्त्र वहन कर सकती है। यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप पर एक सैन्य ठिकाने से यह परीक्षण किया गया।
एकीकृत परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के. वी. प्रसाद ने बताया कि यह मिसाइल 100 प्रतिशत अचूकता के साथ लक्ष्यों को निशाना बनाएगी।
भुवनेश्वर। भारत ने शुक्रवार को स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से यह परीक्षण किया गया। अग्नि मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है।
यह मिसाइल 700 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्यों को भेद सकती है और एक टन वजनी परमाणु मुखास्त्र वहन कर सकती है। यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप पर एक सैन्य ठिकाने से यह परीक्षण किया गया।
एकीकृत परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के. वी. प्रसाद ने बताया कि यह मिसाइल 100 प्रतिशत अचूकता के साथ लक्ष्यों को निशाना बनाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें