गुर्जरों ने कुशालीदर्रा में लगाया जाम
सवाईमाधोपुर। पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की अगुवाई में गुर्जरों का कुशालीदर्रा में महापड़ाव शनिवार को भी जारी है। सैकड़ों गुर्जर यहां मध्यप्रदेश जाने वाले रास्ते पर जमा हैं और आवागमन बुरी तरह से बाधित है। जिला प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर सवाईमाधोपुर से श्योपुर (मध्यप्रदेश) और खण्डार की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। बसों को खंडार बस स्टैंड पर ही रोका जा रहा है।
आरक्षण पर ही आंदोलन वापस
महापड़ाव पर डटे कर्नल बैंसला ने कहा है कि सरकार समझौता करना चाहती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। सरकार सहमत होगी तब ही वे अपना आंदोलन वापस लेंगे।
चौथे दिन भी जारी है महापड़ाव
पांच फीसदी आरक्षण की मांग पर राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने शुक्रवार को आंदोलन के तीसरे दिन छाण गांव से पड़ाव उठाकर 15 किमी. दूर टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदर्रा में डेरा डाल दिया। यह चौथे दिन शनिवार को भी जारी है।
सवाईमाधोपुर। पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की अगुवाई में गुर्जरों का कुशालीदर्रा में महापड़ाव शनिवार को भी जारी है। सैकड़ों गुर्जर यहां मध्यप्रदेश जाने वाले रास्ते पर जमा हैं और आवागमन बुरी तरह से बाधित है। जिला प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर सवाईमाधोपुर से श्योपुर (मध्यप्रदेश) और खण्डार की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। बसों को खंडार बस स्टैंड पर ही रोका जा रहा है।
आरक्षण पर ही आंदोलन वापस
महापड़ाव पर डटे कर्नल बैंसला ने कहा है कि सरकार समझौता करना चाहती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। सरकार सहमत होगी तब ही वे अपना आंदोलन वापस लेंगे।
चौथे दिन भी जारी है महापड़ाव
पांच फीसदी आरक्षण की मांग पर राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने शुक्रवार को आंदोलन के तीसरे दिन छाण गांव से पड़ाव उठाकर 15 किमी. दूर टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदर्रा में डेरा डाल दिया। यह चौथे दिन शनिवार को भी जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें