शनिवार, 2 जून 2012

एक डंपर चोर अपने ही निकाह के रिसेप्शन में नहीं पहुंचा

दुल्हन अकेली, दूल्हा गायब

भोपाल । पुलिस से बचने के लिए एक डंपर चोर अपने ही निकाह के रिसेप्शन में नहीं पहुंचा। वहां दुल्हन अकेली बैठी रही और कार्यक्रम चलता रहा। राजधानी में लगातार तीन डंपर चोरी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डंपर चोरी कर किराये के फार्म हाउस ले जाकर उसका सामान निकालते थे और फिर उसे कबाडियों को बेच देते थे। पुलिस को आरोपियों का सुराग उस दिन लगा जिस रात आरोपी बेटे के निकाह का रिसेप्शन था।


एसपी अभय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 11 मई को सतीश दुबे का डंपर लालघाटी के पास से चोरी चला गया था। उन्होंने डम्पर सुधरवाने के लिए सिटी लिंक गैरिज के सामने खड़ा किया था। कोहेफिजा पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद गौतम नगर थाना क्षेत्र से अमर सिंह और प्रकाश नाविक के भी डंपर चोरी हो गए। दोनों के डंपर सुधारने वाले नासिर खान के कारखाने मे रखे हुए थे। पुलिस पड़ताल में पता चला कि तीनों डंपर लालघाटी के पास स्थित एक फार्म हाउस ले जाए गए थे। पुलिस फार्म हाउस मालिक साहब के पास पहुंची। साहब ने बताया कि उन्होंने एक मई को अपना फार्म हाउस गौतम नगर निवासी जाकिर खान को 12 हजार रूपए महीने के किराये पर दिया है। इसके बाद पुलिस ने जाकिर के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इसमें पता चला कि जाकिर के पिता नासिर गौतम नगर में ही डंपर सुधारने का काम करते हैं। उन्होंने साहब से उसका हुलिया पूछा तो वह नासिर के बेटे के समान ही निकला।
बिना दूल्हे के रिसेप्शन


डंपर चोरी करने वाले जाकिर के निकाह का रिसेप्शन उसकी मौजूदगी के बिना ही करना पड़ा। दरअसल, पुलिस को 21 मई को आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। इसके तत्काल बाद पुलिस की टीम जाकिर को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची जहां वह नहीं मिला लेकिन पता चला कि उसी रात उसका लालघाटी के पास एक मैरिज गार्डन में निकाह का रिसेप्शन है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने मैरिज गार्डन पहुंची पर जाकिर और उसके परिवार को पहले ही इसकी भनक लग गई थी और परिवार रिसेप्शन में ही नहीं आया। दुल्हन अकेली स्टेज पर बैठी रही और कार्यक्रम चलता रहा। हुलिया बदलने दाढ़ी कटवाई


पुलिस को पता चला कि जाकिर समेत पूरा परिवार शहर छोड़कर भाग गया है। जाकिर ने हुलिया बदलने के लिए दाढ़ी कटवा ली। 31 मई को जाकिर और नासिर भोपाल आए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में पहले तो दोनों ने चोरी की वारदात से इनकार किया लेकिन बाद में अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने जाकिर और उसके पिता नासिर को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर तीनों डंपर बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि इनके इंजन, टायर और कुछ पाट्र्स आरोपियों ने बेच दिए थे। पुलिस को अभी कुछ और आरोपियों की तलाश है।

वाहन चोर पकड़ाए


गुरूवार को पिपलानी पुलिस ने वाहन चुराने के आरोपी युवकों को गिरफ्तार करके 15 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। एसपी अभय सिंह के मुताबिक पिपलानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्रपुरी में कुछ युवक चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं। पुलिस ने इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम रोहित ठाकुर पिता श्रीप्रकाश ठाकुर और लखन अहिरवार उर्फ रिंकू पिता लाल सिंह निवासी राजीव नगर बताया। इन्होंने बताया कि वे साथ में घूमकर हनुमानगंज, गौतम नगर, हबीबगंज, गोविंदपुरा, ऎशबाग और एमपी नगर से दो पहिया वाहन चुराते थे। रोहित की प्रेमिका को बाइक पर घूमने का शौक था, इसलिए भी रोहित बाइक चुराता था। दोनों कई बार चोरी की बाइके से शहर के बाहर भी घूमने गए थे। वहीं लखन को मौज -मस्ती का शौक था। इसके लिए दोनों चोरी की बाइक को बेचने का प्रयास करते थे। चोरी के बाद वे उसके नंबर प्लेट तोड़ देते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें