सिंध पाकिस्तान एफ एम रेडिओ से भारत की सुरक्षा होगी प्रभावित
-- बाड़मेर भारत पकिस्तान की पश्चिमी राजस्थान की सरहद के नजदीक पकिस्तान सरकार द्वारा सिंध प्रान्त में एफ एम रेडिओ चेनल जल्द शुत्रु कर रहा हें .इस एफ एम की फ्रीक्वेंसी इतनी होगी की इसको सीमापार भारत के सरहदी गाँवो में भी आसानी से सूना जा सकेगा .पकिस्तान सरकार का तर्क हें की एफ एम के जरिये लोगोप में शिक्षा पर्यावरण .जल सरंक्षण आदी जैसे मुद्दों पर जागरूकता पैदा की जाएगी जबकि वास्तविकता हें की इन एफ एम के जरिये पाकिस्तान कट्टरता के विचार सरहद पर के गाँवो तक पहुँचाने का कार्य आसानी से कर सकेगा .सूत्रों के अनुसार .पाकिस्तान जल्द ही एक एक रेडियो चैनल (पुलिस एफएम) लांच करेगा. यह चैनल ट्रैफिक जाम, दुर्घटना, अपराध और मौसम की स्थिति की जानकारी देगा. साथ ही साक्षात्कार और टॉक शो के जरिए लोगों में विभिन्न मसलों पर जागरूकता फैलाई जाएगी. समाचार पत्र डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रेडियो को अभी पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी से अनुमति और फ्रीक्वेंसी अलॉटमेंट बोर्ड से फ्रीक्वेंसी मिलनी बाकी है. शुरू में इसे करांची में लांच किया जाएगा. यह फैसला एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता सिंध के पुलिस महानिदेशक मुस्ताक अहमद शाह ने की. बैठक में ई-पुलिसिंग की योजना की भी समीक्षा की गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें