शनिवार, 16 जून 2012

जिला कलेक्टर अवेध वाहनों के खिलाफ सख्त .. एक दिन में चार वाहन किये सीज

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर का असर 

जिला कलेक्टर अवेध वाहनों के खिलाफ सख्त ..

एक दिन में चार वाहन किये सीज 

बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने सिवादा में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अवेध वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर स्वयं ने एक ही दिन में चार ओवर लोड वाहनों को रुकवा उन्हें मौके पर ही सीज करवा दिया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने आज किसान छात्रावास के समीप बाड़मेर ट्रेवल्स की बस को सड़क पर यातायात अवरूध कर गतिरोध पैदा करते हुए पाए जाने पर पुलिस विभाग के यातायात प्रभारी उगमराज सोनी को तलब कर तत्काल वाहन को सीज करवा दिया ,डॉ वीणा प्रधान ने राष्ट्रीय राजमार्ग पंद्रह पर धोरीमन्ना थाने  के सामने तीन ट्रोले ओवर लोड चल रहे थे को रुकवा कर थाना अधिकारी लूण सिंह को तलब कर वाहन सीज कराये .कलेक्टर ने आम जनता से भी अपील की हें की वह इस तरह के अवेध वाहनों में सफ़र ना करे .इस तरह के वाहन में सफ़र कर अपनी जान जोखिम में डालने की बजे सुरक्षित यात्रा करे .कलेक्टर ने अवेध वाहनों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक को निर्देश दिए की जिले में चल रहे अवेध वाहनों के खिलाफ धरपकड़ और सख्त कार्यवाही करे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें