पूरे दिन पुलिस छावनी बना रहा सिणेर
विरोध के बावजूद क्लस्टर कमेटी का अनुमोदन
सिवाना पिछले डेढ़ साल से सिणेर ग्राम पंचायत में स्वीकृत क्लस्टर कमेटी को लेकर चल रहे दो पक्षों में विवाद पर आखिर शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेशानुसार व कलेक्टर के निर्देशानुसार कमेटी का गठन किया गया। प्रभारी अधिकारी एसडीएम चंचल वर्मा की देखरेख व सरपंच बबरीकंवर की अध्यक्षता में रामावि सिणेर में आयोजित विशेष ग्रामसभा में कुल 2800 में से 561 ग्रामीणों की उपस्थिति में पूर्व में गठित क्लस्टर कमेटी का ही अनुमोदन ध्वनिमत से किया गया।
दूसरे पक्ष ने जताया विरोध: ग्राम सभा के पूर्व निर्धारित स्थान को प्रशासन की ओर से ऐनवक्त पर परिवर्तन करने एवं अनुमोदन प्रक्रिया में फोटो पहचान पत्र साथ लाने की सूचना पूर्व में नहीं देने पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया।
डेढ़ साल से विवादित क्लस्टर कमेटी का हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ अनुमोदन, दूसरे पक्ष ने जताया विरोध
ऐसे हुआ अनुमोदन
शुक्रवार सवेरे रामावि प्रांगण में आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों को आने का क्रम शुरू हुआ। वहीं इसको लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। स्कूल के मुख्य द्वार पर पटवारी व आरआई की ओर से प्रत्येक ग्रामीण की ग्राम सभा में प्रवेश से पूर्व फोटो मतदाता कार्ड व जॉबकार्ड से पहचान सुनिश्चित की गई। दोपहर एक बजे ग्राम सभा की कार्रवाई शुरू की गई। इसके तहत उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन के आग्रह पर हाथ उठाकर पूर्व में गठित क्लस्टर कमेटी के अनुमोदन पर ध्वनिमत से सहमति जाहिर की। इसके बाद एक-एक कर कुल 2800 में से 561 ग्रामीणों ने ग्राम सभा की लिखित कार्रवाई में हस्ताक्षर कर अनुमोदन किया।
भारी जाप्ता तैनात
पूरे दिन सिणेर पुलिस छावनी बना रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर के नेतृत्व में सिवाना, सिणधरी, समदड़ी व बालोतरा थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा। वहीं तहसीलदार भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी अभिलाषा शुक्ला, उपसरपंच भगवानसिंह सिणेर, शंकरसिंह राजपुरोहित, भू- अभिलेख निरीक्षक हुकमाराम सुथार, पदेन सचिव गणपतसिंह सिणेर सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें