बाड़मेर जालोर की सरहद पर हुए भीषण हादसे में अट्ठारह जानो की मौत
बाड़मेर जालोर सरहद में चितलवाना गाँव के समीप हुए टेंकर बस भीडंत हादसे में मरने वालो की संख्या अट्ठारह हो गयी हें .दर्दनाक हादसे में मारे गए अधिकाँश लोग बाड़मेर जिले के थे .पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया की गुजरात जारही महादेव ट्रेवल्स की बस सामने से आरहे तेल से भरे टेंकर से भीड़ गयी ,भिडंत इतनी भयंकर थी की बस के आगे का इंजन फट गया तथा उसमे आग लग गयी ,आग ने तुरंत भयानक रूप धारण कर लिए जिससे बस में सवार साथ लोगो में से लगभग आगे की सीटो पर बेठे अट्ठारह जाने ज़िंदा जल गए ,ज़िंदा जलने वालो में तेरह पुरुष ,तीन महिलाए थी वहीं दो जानो की शिनाख्त किसी रूप में नहीं हो पा रही की यह महिला थी या पुरुष थे .उन्होंने बताया की इस दर्दनाक हादसे में घायलों को नजदीकी सांचोर दिशा धनेरा अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा हें वहीं मर्ताको के शव चितलवाना उप स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाये गए हें .इस हादसे की खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्रो में फेल गयी जिससे घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी ,साथ ही बाड़मेर से भी भारे संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँच गए तत्झा अपने रिश्तेदारों की खोज में जुट गए ,इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीखो और चित्कारियो की आवाजों ने हर दिल को पिघला दिया .इस बड़े हादसे से हर कोई सदमे में था .चितलवाना और आस पास के गाँवो में लोगो ने इस हादसे के बाद अपने घरो में चूल्हे तक नहीं जलाये हर कोई आग बुझाने तथा शवो को बाहर निकालने जुटा था तो कई लोग घायलों की शार संभाल कर रहे थे ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार मौके पर पुलिस दल के साथ पंहुच गए .
बाड़मेर जालोर सरहद में चितलवाना गाँव के समीप हुए टेंकर बस भीडंत हादसे में मरने वालो की संख्या अट्ठारह हो गयी हें .दर्दनाक हादसे में मारे गए अधिकाँश लोग बाड़मेर जिले के थे .पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया की गुजरात जारही महादेव ट्रेवल्स की बस सामने से आरहे तेल से भरे टेंकर से भीड़ गयी ,भिडंत इतनी भयंकर थी की बस के आगे का इंजन फट गया तथा उसमे आग लग गयी ,आग ने तुरंत भयानक रूप धारण कर लिए जिससे बस में सवार साथ लोगो में से लगभग आगे की सीटो पर बेठे अट्ठारह जाने ज़िंदा जल गए ,ज़िंदा जलने वालो में तेरह पुरुष ,तीन महिलाए थी वहीं दो जानो की शिनाख्त किसी रूप में नहीं हो पा रही की यह महिला थी या पुरुष थे .उन्होंने बताया की इस दर्दनाक हादसे में घायलों को नजदीकी सांचोर दिशा धनेरा अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा हें वहीं मर्ताको के शव चितलवाना उप स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाये गए हें .इस हादसे की खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्रो में फेल गयी जिससे घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी ,साथ ही बाड़मेर से भी भारे संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँच गए तत्झा अपने रिश्तेदारों की खोज में जुट गए ,इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीखो और चित्कारियो की आवाजों ने हर दिल को पिघला दिया .इस बड़े हादसे से हर कोई सदमे में था .चितलवाना और आस पास के गाँवो में लोगो ने इस हादसे के बाद अपने घरो में चूल्हे तक नहीं जलाये हर कोई आग बुझाने तथा शवो को बाहर निकालने जुटा था तो कई लोग घायलों की शार संभाल कर रहे थे ,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार मौके पर पुलिस दल के साथ पंहुच गए .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें