शनिवार, 16 जून 2012

पाबूसर सरपंच से वसूली एवं ग्राम सेवक को चार्जशीट

जोधपुर. नरेगा के लोकपाल सीएस चौहान ने शेरगढ़ तहसील के पाबूसर गांव की सरपंच से 1 लाख 62 हजार 650 रुपए वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कराने और ग्राम सेवक को चार्जशीट देने की अनुशंसा की है।
नरेगा के लोकपाल चौहान ने बताया कि शेरगढ़ तहसील के पाबूसर सरपंच ने समधन पुरा गांव में डामर रोड से वाया कलरों की ढाणी दासानियां सीमा तक ग्रेवल सड़क निर्माण की स्वीकृति खातेदार की भूमि बिना समर्पित कराए ही दे दी। जबकि कायदे से खातेदार से भूमि समर्पित कराने के बाद भूमि राजस्व रिकार्ड व जमाबंदी करवा कर भूमि इंद्राज करवाने के बाद ही सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी करनी थी।
लोकपाल ने बताया कि कायदे से स्वीकृति की शर्त के अनुसार यह सड़क निर्माण कार्य राजकीय निर्विवाद भूमि पर ही कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए पटवारी से न तो भूमि चिन्हीकरण कराया गया और ना ही प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि कार्य स्वीकृति की शर्त के अनुसार ऐसी किसी भूमि पर जो सरकारी नहीं है, कार्य स्वीकृति देने के लिए कार्यकारी एजेंसी अर्थात सरपंच जिम्मेदार है।
कलेक्टर देंगे चार्जशीट: लोकपाल ने बताया कि जिला कलेक्टर को ऐसे में इस सड़क कार्य पर खर्च राशि 1 लाख 62 हजार 650 रुपए पाबूसर की सरपंच श्रीमती देवी से वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कराने और ग्राम सेवक गणेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चार्जशीट देने की अनुशंसा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें