नई दिल्ली. प्रधानमंत्री की तनख्वाह उनके मीडिया सलाहकार से महज 30 हजार रुपए अधिक है। प्रधानमंत्री को हर माह मिलते हैं 1.60 लाख रुपए तो पंकज पचौरी (मीडिया सलाहकार) की सैलरी है 1.30 लाख। प्रधानमंत्री कार्यालय ने डॉ. मनमोहन सिंह समेत अपने सभी कर्मचारियों की आमदनी की जानकारी आम कर दी है। इसका हवाला राजकाज में पारदर्शिता का दिया है।
पीएमओ में कुल 404 कर्मचारी-अधिकारी हैं। पीएमओ वेबसाइट पर सभी की तनख्वाह की सूची जारी की गई है। इनमें से तीन कर्मचारियों की संपत्ति का आंकड़ा भी सार्वजनिक किया गया है।
सात साल से पीएमओ में काम कर रहे ओएसडी मुथु कुमार की सैलरी 1.44 लाख रुपए है। जबकि प्रधानमंत्री के विशेष दूत एसके लांबा की 1.13 लाख रुपए। हलांकि इनकी संपत्ति का खुलासा नहीं किया गया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) की धारा 4 (अपनी ओर से सूचनाएं जारी करना) के तहत ऐसा किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें