शनिवार, 23 जून 2012

जैसलमेर कचहरी से सरकारी समाचार

जैसलमेर कचहरी से सरकारी समाचार 
अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को अन्य रोजगार से जोड़ें '

नवजीवन योजना की समीक्षा बैठक मेें दिए निर्देश

जैसलमेर अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को अन्य प्रकार के रोजगार व्यवसायों से जोड़ कर उन्हें इस व्यवसाय से मुक्ति दिलाएं। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि वे नवजीवन योजना का जिले में सुचारु रुप से संचालन कर ऐसे लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ठोस कार्ययोजना को मूर्त रूप दें।कलेक्टर शुचि त्यागी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नवजीवन योजना के संचालन की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार के साथ ही अन्य अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जनचेतना जगाएं, मुक्ति दिलाएं

कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिन गांवों में अवैध शराब से जुड़े लोग हैं उनमें चेतना जागृति लाने के लिए ग्रामसेवकों का पूरा सहयोग लें एवं ग्रामसभाओं की बैठकों में उन्हें बुला कर सरपंचों द्वारा सीख दिलाएं कि वे इस व्यवसाय को छोड़ कर अन्य व्यवसाय को अपनाएं। उन्होंने विशेष रुप से बड़े-बड़े कस्बे या बस्तियां हैं जहां इस व्यवसाय से जुड़े अधिक लोग है उनमें जन जागृति लाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कराने की भी आवश्यकता जताई।

जीविकोपार्जन के साधन दिलाएं

जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जिन व्यक्तियों के विरुद्घ अवैध शराब के मामले दर्ज हैं उन लोगों को विशेष रुप से रोजगार के अवसर प्रदान कर इस धंधे से मुक्ति दिलानी है। उन्होंने महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया एवं कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी इनमें चेतना लाई जा सकती है।

नवजीवन योजना की दी जानकारी: सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने नवजीवन योजना के क्रिया कलापों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों का सर्वे करवा कर उन्हें चिन्हित कर दिया गया है। बैठक में आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी, जिला शिक्षाधिकारी प्रभू लाल मीणा, रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, अतिरिक्त जिलाशिक्षाधिकारी के.पी.सिंह उपस्थित थे।


रचनात्मक कार्यों को दे बढ़ावा
युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक


जैसलमेर

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर शुचि त्यागी ने युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र को निर्देश दिए कि वे युवा मण्डलों को रचनात्मक कार्य करने के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी देने में युवा मण्डल अपनी महत्ती निभा सकते हैं इसलिए उन्हें इस ओर विशेष कार्य करने की जरूरत है। बैठक में जिला युवा समन्वयक एस.एस.जोशी, वरिष्ठ इतिहासकार नन्द किशोर शर्मा, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

वार्षिक कार्ययोजना का प्रभावी ढंग से करें संचालन: कलेक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्ययोजना 2012-13 की चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि समय पर मेंटर यूथ क्लब का गठन करें वहीं युवा मण्डल सशक्तीकरण एवं सक्रियता का अभियान भी निर्धारित समय पर संचालित करें। उन्होंने युवा मंडलों के माध्यम से युवाओं को जीवन कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिलाने पर जोर दिया।

श्रेष्ठ युवाओं को मिले प्रोत्साहन: वरिष्ठ इतिहासकार नंदकिशोर शर्मा ने बैठक में सुझाव दिया कि जो युवा कार्यकर्ता अच्छा कार्य करते हैं उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने युवा मण्डलों द्वारा किए गए रचनात्मक कार्य के संबंध में पत्रिका का प्रकाशन कराने की भी सलाह दी। सचिव, चन्द्र प्रकाश व्यास ने वृक्षारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य युवा मण्डलों को एक अभियान के रुप में लेने की सलाह दी ताकि वे युवा कार्यकर्ता के रुप में अपनी अमिट छाप छोड़ सके।

कार्ययोजना गतिविधियों की दी जानकारी: जिला युवा समन्वयक एस.एस.जोशी ने बैठक में वार्षिक कार्ययोजना 2012-13 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति से दो पंजीकृत युवा मण्डलों का चयन मेंटर यूथ क्लब योजनांतर्गत किया जाएगा जिन्हें एक बार 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

इसी प्रकार 6 मेंटर यूथ क्लबों के 2-2 पदाधिकारियों को क्षमता संवद्र्धन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में रुपचंद सोनी ने युवा मण्डलों के लिए युवा भवन के निर्माण के लिए भूमि आवंटन कराने का आवंटन किया। बैठक में सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, व्याख्याता जी.आर.सुथार, बाल विकास परियोजना अधिकारी उम्मेदसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए.जी.पुरोहित, युवा मण्डल खाभा के रुगाराम , नेहरु युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें