टेलीविजन की चर्चित बहू के इस लेस्बियन किस पर मचा बवाल!

 

सीरियल 'बिदाई' से पहचान बनाने वाली चर्चित टेलीविजन बहू सारा खान इन दिनों विवादों में हैं|विवाद की वजह उनके द्वारा पोस्ट की गई एक लेस्बियन किस की फोटो है| इस फोटो में सारा अपनी साथी कलाकार और दोस्त पूजा बोस को किस करती नजर आ रही हैं|सारा ने खुद इस तस्वीर को अपने ब्लैकबेरी फ़ोन के डिस्प्ले पर डाला था| हालांकि उन्होंने इसे कुछ ही घंटों के भीतर हटा लिया मगर तब तक इसकी चर्चा पूरे मीडिया में जोर शोर से होने लगी| एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में सारा ने इस लेस्बियन किस की तस्वीर पर उठे विवाद के बारे में सफाई देते हुए कहा, पूजा मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं,मैं मानती हूं उन्होंने अपने होठों से मेरे होठों को छुआ..मगर इसमें गलत क्या है| वैसे सारा चलिए माना कि इसमें कुछ गलत नहीं था मगर फिर आपने यह तस्वीर हटाई क्यों?कहीं आपका मकसद केवल पब्लिसिटी बटोरना तो नहीं था?इसका जवाब तो सारा ही बेहतर ही जानें|

टिप्पणियाँ