शनिवार, 23 जून 2012

नशा परोसने वाली रेव पार्टी का भंडाफोड़, कई सेलेब्रिटी थे मौजूद



मुंबई। जुहू के पॉश होटल ओकवुड में रेव पार्टी करते पकड़े गये 128 लोगों में से 44 लोगों का ब्लड सैंपल पॉजीटिव पाया गया है। इस प्रकार की जानकारी शुक्रवार की देर रात मुंबई के पुलिस आयुक्त अरुप पटनायक ने दी।
PHOTOS: नशा परोसने वाली रेव पार्टी का भंडाफोड़, कई सेलेब्रिटी थे मौजूद 
पटनायक ने बताया कि जिनके भी ब्लड सैंपल पॉजीटिव पाये गये हैं उनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रापिक सब्सटेंश (एनडीपीएस) एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि 44 लोगों में से 2 ने एमडीएमए ड्रग का सेवन किया था।

इसके अलावा 16 ने एमडीएम ड्रग के साथ-साथ चरस का सेवन किया था। जबकि 29 लोगों ने शराब पी हुई थी। महत्वपूर्ण है कि जुहू के होटल ओकवुड में पकड़ी गई यह वही रेव पार्टी है जिसमें पुणो वॉरियर्स के खिलाड़ी राहुल शर्मा और वेन पार्नेल पकड़े गये थे।

मुंबई पुलिस आयुक्त पटनायक ने बताया कि शर्मा का ब्लड सैंपल अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। बता दें कि पुलिस को मिले सभी 44 ब्लड सैंपल पुरुषों के हैं।

यही कारण है कि एकता कपूर की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से मशहूर हुई टीवी अभिनेत्री शिल्पा सकलानी को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि शिल्का और उनके पति को भी पुलिस ने इसी होटल से 20 मई 2012 को पकड़ा था।


ध्यान रहे कि इस रेव पार्टी का आयोजन होटल ओकवुड के मालिक विषय हांडा ने फेसबुक के जरिए किया था। पटनायक का कहना है कि इस रेव पार्टी के डीजे के पास से बरामद हुए 4 हजार ट्रेकस की भी रिपोर्ट आ गई है। जिसमें 95 प्रतिशत ट्रांस म्युजिक के पाये गये हैं। जो ऐसी रेप पार्टियों में उत्तेजकता बढ़ाने का काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें