भोपाल।। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता उमा भारती को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। हालांकि, आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी प्रदीप तोमर द्वारा श्यामला हिल्स थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल फोन पर एक अज्ञात शख्स द्वारा उमा भारती को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
तोमर के अनुसार उक्त शख्स द्वारा सबसे पहले 26 जून की रात उस समय धमकी दी गई थी, जब वह नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। इसके बाद दो बार उस शख्स ने उमा भारती को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि तोमर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें