पुलिस ने कैलाश जाखड़ और उसे भगाने वाले अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया है। उदय मन्दिर थानाधिकारी मुमताज खान ने बताया कि इन बदमाशों में शामिल रणवीर सिंह को विशेष पुलिस दल ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त रणवीर सिंह को जोधपुर की एक अदालत में शनिवार को पेश किया गया। अदालत ने उसे पूछताछ के लिए 20 जून तक पुलिस को सौंप दिया है।
खान के अनुसार नर्स भंवरी देवी प्रकरण के अभियुक्त कैलाश जाखड़ को चालानी गार्ड के कब्जे से छुड़ा कर ले जाने वाले बदमाशों में से हनुमाना राम को घटना के कुछ घंटों के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें