फर्जी अधिकारी बनकर की लूटपाट
बाड़मेर जिले में अपराधो में लगातार वृद्धि हुई हैं ऐसा ही एक और उदाहरण बाड़मेर में फिर से दिखा जब एक ट्रक चालक के साथ अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर उस से नकदी और अन्य सामान छीन लिया लेकिन हैरत की बात यह हैं कि हमलावर लूट में प्रयुक्त वाहन पर आसमानी बत्ती लगाकर आये थे ! पीड़ित ने अज्ञात लुटेरो के खिलाफ बालोतरा पुलिस थाने में मामला दर्ज़ करवाया हैं ! जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि धर्मवीर पुत्र दिलीप जाट निवासी कपलपाना, हरियाणा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा बोलेरो गाड़ी नम्बर आरजे 14, 4बी 2902के उपर आसमानी बत्ती लगी द्वारा मुस्तगीस के ट्रक नम्बर आरजे 31 जीए 2165 को रूकवाकर मारपीट की तथा उस से ट्रक और नकदी छीन ली ! दरअसल लुटेरो ने ट्रक चालक को यह बताया कि वे परिवहन विभाग के अधिकारी हैं इस पर विश्वास करके उस ने गाड़ी रोकी तो पहले उन्होंने उसके दस्तावेज जांचने का नाटक किया और एकाएक उस पर हमला कर दिया ! आरोपी इस चालक को मारपीट के बाद वही छोड़ गए और ट्रक लेकर फरार हो गये ! पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं !
बाड़मेर जिले में अपराधो में लगातार वृद्धि हुई हैं ऐसा ही एक और उदाहरण बाड़मेर में फिर से दिखा जब एक ट्रक चालक के साथ अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर उस से नकदी और अन्य सामान छीन लिया लेकिन हैरत की बात यह हैं कि हमलावर लूट में प्रयुक्त वाहन पर आसमानी बत्ती लगाकर आये थे ! पीड़ित ने अज्ञात लुटेरो के खिलाफ बालोतरा पुलिस थाने में मामला दर्ज़ करवाया हैं ! जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि धर्मवीर पुत्र दिलीप जाट निवासी कपलपाना, हरियाणा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा बोलेरो गाड़ी नम्बर आरजे 14, 4बी 2902के उपर आसमानी बत्ती लगी द्वारा मुस्तगीस के ट्रक नम्बर आरजे 31 जीए 2165 को रूकवाकर मारपीट की तथा उस से ट्रक और नकदी छीन ली ! दरअसल लुटेरो ने ट्रक चालक को यह बताया कि वे परिवहन विभाग के अधिकारी हैं इस पर विश्वास करके उस ने गाड़ी रोकी तो पहले उन्होंने उसके दस्तावेज जांचने का नाटक किया और एकाएक उस पर हमला कर दिया ! आरोपी इस चालक को मारपीट के बाद वही छोड़ गए और ट्रक लेकर फरार हो गये ! पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें