शनिवार, 30 जून 2012

टेस्टिंग में ही खुली पोल आरयूडीआईपी की


टेस्टिंग में ही खुली पोल

जैसलमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए आरयूडीआईपी की ओर से बनवाए गए ओवर हैड टैंक की टेस्टिंग के दौरान ही पोल खुल गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी में बने इस टैंक के पेंदें व पाइपों से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। शहर की पेयजल सप्लाई को सुदृढ़ व सुचारु बनाने के लिए बनाए गए यह टैंक अपने पहले ही चरण में फेल हो गए है। अभी यह हाल है तो आगे क्या हाल होंगे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पानी के पाइपों से लेकर पेंदे तक रिसाव हो रहा है।

पाइप व पेंदे से रिसने लगा है पानी: जयनारायण व्यास कॉलोनी में आरयूडीआईपी की ओर से पानी के ओवरहैड टैंक का निर्माण करवाया गया है। इस टैंक की टेस्टिंग के लिए जब इसमें पानी का प्रवाह प्रारंभ किया गया तो पहले इसके पाइपों से पानी का फव्वारा निकलने लगा तथा बाद में टंकी के पेंदे से पानी का रिसाव होने लगा है। टेस्टिंग के दौरान ही इसमें खामियां समाने आ गई। इसके निर्माण में पहले ही देरी हो चुकी है अब रिसाव होने से इसे सुधारा जाएगा। जिससे लोगों तक इसका पानी पहुंचने में और अधिक समय लग सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें