सीकर के मेजर सुरेन्द्र शहीद
सीकर। आतंककारियों से मुठभेड़ में गंभीर घायल कूदन निवासी मेजर सुरेन्द्र बढ़ासरा (32) ने गुरूवार शाम दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में दम तोड़ दिया।
शहीद सुरेन्द्र की अंत्येष्टि शनिवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान से की जाएगी। सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर जीसुखराम ने बताया कि मेजर सुरेन्द्र बढ़ासरा चार पैरा स्पेशल फोर्स में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सैक्टर में तैनात थे। 3 मई को आतंककारियों से मुठभेड़ के समय मेजर सुरेन्द्र ने छह आतंककारियों को ढेर कर दिया। इसी दौरान एक गोली उनके पेट में लगी।
सीकर। आतंककारियों से मुठभेड़ में गंभीर घायल कूदन निवासी मेजर सुरेन्द्र बढ़ासरा (32) ने गुरूवार शाम दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में दम तोड़ दिया।
शहीद सुरेन्द्र की अंत्येष्टि शनिवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान से की जाएगी। सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर जीसुखराम ने बताया कि मेजर सुरेन्द्र बढ़ासरा चार पैरा स्पेशल फोर्स में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सैक्टर में तैनात थे। 3 मई को आतंककारियों से मुठभेड़ के समय मेजर सुरेन्द्र ने छह आतंककारियों को ढेर कर दिया। इसी दौरान एक गोली उनके पेट में लगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें