मौत पर बीस हज़ार घायल को पांच हज़ार की सहायता
बाड़मेर शुक्रवार को बाड़मेर सांचोर मार्ग पर हुए हादसे में मारे गए बीस जानो को जालोर जिला प्रशासन ने बीस हज़ार रुपये और घायलों को पांच पांच हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों देने की घोषणा की हें .जालोर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर चुन्नी लाल सैनी ने बताया की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सभी घायलों को पांच पांच हज़ार और मर्ताको को बीस बीस हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों को डी जायेगी .इतनी कम आर्थिक सहायता पर उन्होंने कहा की जिला प्रशासन के पास इतनी राशि देने का प्रावधान हें इससे ज्यादा देने की घोषणा राज्य सरकार के अधिकार में हें .मृतक आश्रितों को महज बीस बीस हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर सवालिया निशान लगाये जा रहे हें की प्रशासन सहायता दे रहा हें या खैरात बाँट रहा हें .घायलों में लगभग पंद्रह जाने बुरी तरह घायल हें ,जिनका उइपचार गुजरात के अस्पतालों में चल रहा हें महज पांच हज़ार में इनका उपचार हो पायेगा .इस हादसे में मारे गए तथा घायलों को मुआवजे को लेकर राज्य सरकार ने अभी तक कोई घशाना नहीं की .इधर बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान शनिवार को घटनास्थल का जायजा लेने गए तथा घायलों की कुशलक्षेम पूछी .
बाड़मेर शुक्रवार को बाड़मेर सांचोर मार्ग पर हुए हादसे में मारे गए बीस जानो को जालोर जिला प्रशासन ने बीस हज़ार रुपये और घायलों को पांच पांच हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों देने की घोषणा की हें .जालोर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर चुन्नी लाल सैनी ने बताया की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सभी घायलों को पांच पांच हज़ार और मर्ताको को बीस बीस हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों को डी जायेगी .इतनी कम आर्थिक सहायता पर उन्होंने कहा की जिला प्रशासन के पास इतनी राशि देने का प्रावधान हें इससे ज्यादा देने की घोषणा राज्य सरकार के अधिकार में हें .मृतक आश्रितों को महज बीस बीस हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर सवालिया निशान लगाये जा रहे हें की प्रशासन सहायता दे रहा हें या खैरात बाँट रहा हें .घायलों में लगभग पंद्रह जाने बुरी तरह घायल हें ,जिनका उइपचार गुजरात के अस्पतालों में चल रहा हें महज पांच हज़ार में इनका उपचार हो पायेगा .इस हादसे में मारे गए तथा घायलों को मुआवजे को लेकर राज्य सरकार ने अभी तक कोई घशाना नहीं की .इधर बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान शनिवार को घटनास्थल का जायजा लेने गए तथा घायलों की कुशलक्षेम पूछी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें