शनिवार, 23 जून 2012

एफएसएल रिपोर्ट से खुलेगा युवक की मौत का राज

एफएसएल रिपोर्ट से खुलेगा युवक की मौत का राज

हत्या का मामला दर्ज, कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

बाड़मेर शहर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर चामुंडा चौराहे के पास गुरुवार देर रात मृत मिले युवक की हत्या की गई या उसने कीटनाशक पिया इसका पता एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। बहरहाल युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि अज्ञात लोगों ने उसे कीटनाशक पिलाकर बेहोशी की हालत में सड़क पर डाल दिया।

पुलिस के अनुसार शेराराम पुत्र चेतनराम जाट निवासी रामसर आगौर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा भींयाराम गुरुवार को बाड़मेर गया था। जहां पर अज्ञात लोगों ने उसे कीटनाशक पिलाकर बेहोश अवस्था में चामुंडा चौराहे पर डाल दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। इधर,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर रात चामुंडा चौराहे के पास हाइवे पर युवक का शव मिला था। उसके मुंह व नाक से झाग निकल रहे थे। इससे कीटनाशक पिलाने की आशंका जताई जा रही थी।

कॉल डिटेल की जांच शुरू

पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इससे फोन पर कॉल करने वाले लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।



मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। युवक को कीटनाशक पिलाया गया था या फिर स्वयं ने पिया था। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कॉल डिटेल के आधार पर जांच जारी है।

-नाजिम अली डीएसपी बाड़मेर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें