अफगानी तस्कर को राहत
जोधपुर। हाईकोर्ट ने पाकिस्तान से 21 किलो हेरोईन लेकर भारत आए अफगानी तस्कर को निचली अदालत की ओर से दो मामलों में सुनाई गई सजाएं एक साथ चलाने के आदेश दिए हैं। अदालत के इस आदेश के बाद एनडीपीएस एक्ट एवं फॉरेनर्स एक्ट के अपराध के लिए बारह साल से जेल में बंद काबुल (अफगानिस्तान) निवासी मीर वाइज की रिहाई का रास्ता साफ हो सकेगा।
मीर को जुर्माने के तौर पर 6 लाख रूपए जमा करवाने होंगे। इसके बाद वह वतन-वापसी कर सकेगा। उज्ज्च न्यायालय ने मीर के बेटे नाजेबुर्रहमान की याचिका मंजूर करते हुए सीआरपीसी की धारा-427 के तहत उसके पिता की एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 साल एवं फॉरेनर्स एक्ट के तहत 3 साल की सजा साथ-साथ चलाने के आदेश दिए हैं। मीर से पहले उसके साथी खान जमान को हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने ऎसी ही राहत दी थी। मीर पर 21 किलो 650 ग्राम एवं खान जमान पर 13 किलो 650 ग्राम हेरोईन श्रीगंगानगर सीमा से भारत में लाने का आरोप है।
क्या था मामला?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 दिसम्बर 1999 को सीमा पार से आए दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। उनके पास एक बैग और सूटकेस में कुल 35 किलो 300 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।
जोधपुर। हाईकोर्ट ने पाकिस्तान से 21 किलो हेरोईन लेकर भारत आए अफगानी तस्कर को निचली अदालत की ओर से दो मामलों में सुनाई गई सजाएं एक साथ चलाने के आदेश दिए हैं। अदालत के इस आदेश के बाद एनडीपीएस एक्ट एवं फॉरेनर्स एक्ट के अपराध के लिए बारह साल से जेल में बंद काबुल (अफगानिस्तान) निवासी मीर वाइज की रिहाई का रास्ता साफ हो सकेगा।
मीर को जुर्माने के तौर पर 6 लाख रूपए जमा करवाने होंगे। इसके बाद वह वतन-वापसी कर सकेगा। उज्ज्च न्यायालय ने मीर के बेटे नाजेबुर्रहमान की याचिका मंजूर करते हुए सीआरपीसी की धारा-427 के तहत उसके पिता की एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 साल एवं फॉरेनर्स एक्ट के तहत 3 साल की सजा साथ-साथ चलाने के आदेश दिए हैं। मीर से पहले उसके साथी खान जमान को हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने ऎसी ही राहत दी थी। मीर पर 21 किलो 650 ग्राम एवं खान जमान पर 13 किलो 650 ग्राम हेरोईन श्रीगंगानगर सीमा से भारत में लाने का आरोप है।
क्या था मामला?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 दिसम्बर 1999 को सीमा पार से आए दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। उनके पास एक बैग और सूटकेस में कुल 35 किलो 300 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें