हत्या की आरोपी दुल्हन और उसका परिवार समाज से बेदखल
कुचेरा जिस दुल्हन को इन दिनों ससुराल का चूल्हा चौका संभालना था वह आज अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। अब समाज ने भी ऐसी लड़कियों पर सख्ती अपनाते हुए सबक सिखाने का निर्णय लिया है जो परिवारों को इस तरह तोड़ रही हैं। बुधवार को आकेली बी गांव में हुई ग्रामीणों व जाट समाज की बैठक में पति सवाई सिंह की हत्या की आरोपी दुर्गा व उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय सुनाया गया।
मातासुख के सवाई सिंह हत्याकांड की मुख्य आरोपी पत्नी दुर्गा के परिवार को बारह वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। गांव के गुवाड़ में आयोजित समाज की बैठक में आकेली बी व आस पास के खेड़ों के लोग एकत्रित हुए। बैठक में घटना की सर्वसम्मति से निंदा की गई। ग्रामीणों व समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि आरोपी दुर्गा के परिवार के घर जाने, पानी, चाय आदि पीने, कृषि व अन्य प्रकार के उपकरण लेने या देने व कृषि कार्यों में उस परिवार की सहायता नहीं करने व उससे सहायता नहीं लेने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में दुर्गा के प्रेमी व सवाई सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सियाराम के परिवार को भी समाज से बहिष्कृत करने के लिए गत दिनों लूणसरा व आस पास के खेड़ा के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था।
यह था मामला
मातासुख के सवाईसिंह पुत्र मेवाराम जाट की शादी आकेली बी के रामनिवास पुत्र मांगीलाल जेठू की पुत्री दुर्गा से हुई थी। शादी के मात्र 27 दिन बाद सवाईसिंह का नागौर के हनुमान बाग कॉलोनी से अपहरण कर हत्या कर दी गई। सवाई सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी दुर्गा, प्रेमी सियाराम व महेश को गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें