इंदौर में तालाब किनारे मिले 9 मानव भ्रूण
इंदौर। इंदौर के एक तालाब के किनारे शनिवार को कचरा बीन रहे बच्चों को 9 मानव भ्रूण मिलने की खबर से शहरभर में सनसनी फैल गई। भ्रूण बैग में प्लास्टिक के डब्बों में बंद किए हुए थे। कुछ भ्रूणों को कुत्तों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें एमवाय अस्पताल भिजवा दिया।
सूत्रों के अनुसार तालाब किनारे मिले इन 9 भ्रूणों में 4 अपरिपक्व बच्चे हैं, जिनमें 2 नर व 2 मादा हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सभी भू्रण एक वष्ाü से ज्यादा पुराने हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तालाब किनारे कई बच्चों के शव पड़े देखे थे, जब वे लोग वहां पहुंचे तो सभी भू्रण एक बैग में भरे थे। 13 स्पेसीमेन में से 4 फूटे हुए थे और उनमें रखे भ्रूण को कुत्ते मुंह में दबाकर इधर-उधर बैठे थे।
इंदौर। इंदौर के एक तालाब के किनारे शनिवार को कचरा बीन रहे बच्चों को 9 मानव भ्रूण मिलने की खबर से शहरभर में सनसनी फैल गई। भ्रूण बैग में प्लास्टिक के डब्बों में बंद किए हुए थे। कुछ भ्रूणों को कुत्तों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें एमवाय अस्पताल भिजवा दिया।
सूत्रों के अनुसार तालाब किनारे मिले इन 9 भ्रूणों में 4 अपरिपक्व बच्चे हैं, जिनमें 2 नर व 2 मादा हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सभी भू्रण एक वष्ाü से ज्यादा पुराने हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तालाब किनारे कई बच्चों के शव पड़े देखे थे, जब वे लोग वहां पहुंचे तो सभी भू्रण एक बैग में भरे थे। 13 स्पेसीमेन में से 4 फूटे हुए थे और उनमें रखे भ्रूण को कुत्ते मुंह में दबाकर इधर-उधर बैठे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें