शनिवार, 9 जून 2012

खैरवाड़ा एसडीएम और रीडर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


खैरवाड़ा एसडीएम और रीडर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर. उदयपुर जिले के खैरवाड़ा के एसडीएम मोहन लाल प्रतिहार एवं उनके रीडर अर्जुन लाल मीणा को एसीबी ने शनिवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम ने रिश्वत की राशि नामांतरण खोलने की एवज में ली थी। एसडीएम प्रतिहार खैरवाड़ा में अगस्त 2011 से कार्यरत थे।

एसीबी के आईजी उमेश मिश्र ने बताया कि इस संबंध में खेरवाड़ा निवासी लक्ष्मी लाल मीना एवं दिनेश मीना ने एसीबी से शिकायत की थी कि उन्होंने पास ही के गांव में आधा बीघा जमीन खरीदी थी। जिसका नामांतरण खुलवाना था। इसके लिए एसडीएम से मिले तो उन्होंने उनके रीडर से बात करने की कही। रीडर ने इसके लिए 25 हजार रुपए मांगे। एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया तो सही निकला।

शनिवार को लक्ष्मी लाल एवं दिनेश ने एसडीएम के रीडर अर्जुन लाल को 25 हजार रुपए दिए तो एसीबी के एएसपी राजेन्द्र गोयल के नेतृत्व ने रीडर को दबोच लिया। तब रीडर ने रिश्वत एसडीएम मोहन लाल के लिए लेने को कहा। इस पर एसीबी ने रीडर को एसडीएम के पास रिश्वत की राशि लेकर भेजा। रीडर से एसडीएम ने रुपए ले लिए। तब टीम ने एसडीएम को भी दबोच लिया। शाम तक उनके सरकारी आवास की तलाशी ली जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें