शनिवार, 16 जून 2012

'उच्च शिक्षा के लिए 12वीं पास विद्यार्थियों को हर महीने मिलेंगे 500 रु'


 
सीकर.उच्च शिक्षा के लिए सरकार 500 रुपए प्रति महीने मुहैया कराएगी। यह योजना 12वीं पास एक लाख उन युवाओं के लिए है, जिनके परिवार की आमदनी सालाना एक लाख रुपए से कम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को खंडेला में आयोजित किसान सम्मेलन में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यहां शहीद की मूर्ति का अनावरण, आईटी सेंटर व जीएसएस का उद्घाटन भी किया। बिजली के मामले में उन्होंने कहा कि बिजली कटौती में राहत दी जाए।यह जानकारी में है कि बिजली की कमी महसूस की जा रही है। लेकिन, यह स्थिति पूरे उत्तर भारत में है। कोशिश रहे हैं कि बिजली कटौती में राहत दी जाए। किसानों को यदि मुश्किल आई तो खरीद कर बिजली उपलब्ध कराएंगे। राजस्थान तेज गति से विकास कर रहा है, जिसमें गांव- गांव में पानी बिजली बचाकर सहयोग करें। केंद्र व राज्य सरकार की तमाम तरह की योजनाएं हैं, जिनका अधिक से अधिक लाभ लें। यदि किसी तरह की कमी लगती है तो जानकारी में लेकर आएं। विद्यार्थियों को स्कूलों से जोड़े रखने के लिए 12 वीं, दसवीं व मिडिल स्कूलों के लिए 30 हजार लेपटॉप वितरित किए जाने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कोटा की तरह सीकर कोचिंग व निजी स्कूलों से अर्थव्यवस्था बदल रही है। सरकार ऐसे कोचिंग संस्थानों व स्कूलों को हरसंभव मदद को तैयार है। सीकर में मेडिकल कॉलेज की संभावना तलाश कर रहे हैं। यदि बन सकती है तो इसे बनाया जाएगा।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. चंद्रभान ने कहा कि लोगों की आमदनी बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। महंगाई बढ़ी तो कुछ आमदनी किसान की भी बढ़ी है, लेकिन महंगाई पर पूरी बहस होनी चाहिए है। इसमें किसानों की बात हो। सरकारों को किसानों की स्थाई आमदनी तय करनी पड़ेगी। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डा. जितेंद्रसिंह, उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक, आपदा एवं राहत राज्य मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला, किसान आयोग अध्यक्ष नारायण सिंह व केंद्रीय राज्य मंत्री महादेव सिंह खंडेला ने भी संबोधित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें