शनिवार, 12 मई 2012

पाकिस्तान में अब पुरुषों पर हो रहे तेजाब से हमले

लंदन।। पाकिस्तान में अब तक महिलाओं की शक्ल सूरत को बिगाड़ने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा तेजाब से हमला किया जाता था। लेकिन अब यहां महिलाएं भी बदला लेने के लिए पुरुषों पर तेजाब फेंक रही हैं।Noman.jpg 
समाचार पत्र 'डेली मेल' ने महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था औरत फाउंडेशन के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में 2011 के दौरान महिलाओं पर तेजाब फेंकने, जबरन विवाह सहित करीब 8500 अन्य अपराध हुए हैं। सरकार ने तेजाब फेंकने के दोषियों को कम से कम 14 वर्ष की सजा प्रावधान किया है।

पत्र के अनुसार पाकिस्तान के पुरुषवादी समाज में महिलाओं द्वारा पुरुषों पर तेजाब फेंकने के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है।

वेबसाइट 'सीएनएसडॉट कॉम' के अनुसार ऐसे ही एक पीड़ित शेख मोहम्मद नोमान ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया। शेख ने कहा कि तलाक देने से मना करने पर पत्नी ने उस पर तेजाब फेंक दिया। खबर के अनुसार, उसकी पत्नी अपने पहले पति के पास वापस जाना चाहती थी इसलिए उनसे नोमान से तलाक मांगा था।

नोमान ने बताया, उसकी पत्नी ने उससे कहा कि मैं तुम्हारे लिए कुछ लाई हूं, मुझे माफ कर देना। और जैसे ही वह उसकी तरफ पलटा उसने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। नोमान ने कहा, तेजाब की जलन और दर्द आज भी है, लेकिन इससे ज्यादा दर्द मुझे इस बात का है कि जिसे मैं प्यार करता था, उसने मेरे प्यार के बदले यह दर्द दिया।

नोमान हमेशा के लिए अपनी आंखों की रोशनी खो चुका है और उसके शरीर पर तेजाब से जलने के कभी न मिटने वाले निशान हैं। गौरतलब है कि उसकी पत्नी पर इस हमले के लिए अगले साल केस चलेगा।

पाकिस्तान ह्यूमन राइट्स कमिशन की कार्यकर्ता उज़मा नूरानी पुरुषों पर हाल ही में बढ़े एसिड अटैक की निंदा करती हैं लेकिन साथ ही यह भी कहती हैं कि महिलाओं पर इस तरह के हमले ज्यादा हो रहे हैं। सीएनएन से नूरानी ने कहा, ज्यादातर मामलों में पुरुष महिलाओं पर तेजाब से हमले कर रहे हैं क्योंकि हमारे समाज का जो ढांचा है उसमें आज भी महिलाओं को एक उपभोग की वस्तु समझा जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों पर तेजाब फेंकने की घटना पाकिस्तानी डांसर द्वारा आत्महत्या करने के बाद से बढ़ी हैं। फखरा यूनुस नाम की इस महिला पर 12 साल पहले तेजाब फेंककर बुरी तरह जला दिया गया था। आरोपी महिला का पति था, जो पूर्व सांसद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें