यूआईटी होटल कोम्प्लेक्स का निर्माण करेगी जैसलमेर में
जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक व्यवस्थित करने एवं प्रतिवर्ष यहां आने वाले लाखों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिये जैसलमेर नगर विकास न्यास ने एक अभिनव कदम उठाया है जिसके तहत शहर में एक ही स्थान पर होटल कॉम्पलैक्स की स्थापना की जाकर यहां आने वाले पर्यटकों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके, योजना के प्रथम चरण की कार्ययोजना बनाई जा चुकी है और अब इसकी प्लानिंग पर काम हो रहा है। इसी योजना की पहली कडी में आज यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने यूआईटी के कर्मचारियों के साथ शहर के आसपास के क्षेत्र में होटल कॉम्पलेक्स के लिये सर्वे किया और शहर को शानदार होटल कॉम्पलैक्स के साथ अन्य शहरी सुविधाएं और आवासीय कॉलोनियां जल्द ही उपलब्ध करवाने की बात कही।
पर्यटन नगरी जैसलमेर को नियोजित तरीके से बसाने व नये शहरी स्वरूप में ढालने के लिये बनी यूआईटी ने आज जैसलमेर होटल कॉम्पलैक्स व शहर में नये शोपिंग कॉम्पलैक्स के साथ मैरिज गार्डन आदि के निर्माण की कार्ययोजना पर कार्य आरम्भ कर दिया है। सवेरे से ही सर्वे की टीम के साथ यूआईटी चैयरमेन उम्मेदसिंह तंवर अपने अधिकारियों व कर्मचारियों साथ भूमि सर्वे का जायजा लेने निकले जिसमें उन्होंने जैसलमेर बाडमेर लिंक रोड पर मैरिज गार्डन, नये शौपिंग मॉल व होटल कॉम्पलेक्स के लिये प्रस्तावित जमीनों का मौका मुआयना किया तथा जल्द से जल्द इन योजनओं को मूर्त रूप देने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी जून माह के अन्त तक होटल कॉम्पलैक्स के लिये जमीनों की नीलामी का काम आरम्भ कर दिया जायेगा। तंवर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार जैसमलेर जिले में पर्यटन विकास को देखते हुए न्यास द्वारा विशेष योजनाएं बनाई जायेगी जिसमें पर्यटकों व पर्यटन व्यवसाईयों को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया इस संबध में न्यास द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे का काम आरम्भ हो चुका है एवं आगामी दिनों में जल्द से जल्द आम आदमी को यूआईटी की आवासीय योजनाओं को लाभ दिलवाया जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें