शनिवार, 19 मई 2012

मूलभूत सुविधाओं को तरसते पाक विस्थापित


मूलभूत सुविधाओं को तरसते पाक विस्थापित
पाक विस्थापितों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



जैसलमेर



जिले में रह रहे पाक विस्थापितों ने शुक्रवार को कलेक्टर को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार वर्षों से जैसलमेर में रह रहे पाक विस्थापितों को 2005 में नागरिकता मिली थी। लेकिन बावजूद इसके अभी तक उनके रहवासी क्षेत्रों में सुविधाएं नहीं दी गई है।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्र होकर कलेक्टर पहुंचे और कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले 20-25 वर्षों से 300 पाक विस्थापित परिवार एक ही स्थान पर खसरा नं. 175 व 188 में निवासरत है। इस स्थान पर 1998 से वाल्मिकी कॉलोनी के साथ सर्वे व वीडियोग्राफी भी की गई और नगरपालिका द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इसी स्थान पर पट्टे जारी किए जाएंगे किंतु वर्तमान में नगरपरिषद व प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्व रवैया अपनाकर इस जगह से हटाने का प्रयास किया जा हरा है।

इसके अलावा ज्ञापन में बताया गया कि जब से पाक विस्थापित जैसलमेर में आए हैं तब से वार्ड नं. 27 व 28 में निवासरत हैं। इन परिवारों के लिए खसरा नं. 177 में अस्थाई श्मशान है जिसका उपयोग पिछले 25 वर्षों से कर रहे हैं। ज्ञापन में श्मशान भूमि आवंटन की भी मांग गई है। पाक विस्थापितों ने ज्ञापन में कृषि भूमि आवंटन, इंदिरा आवास निर्माण, सड़क, पानी निकासी, बिजली, पानी व सार्वजनिक शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं, आईएचएसडीपी योजना के तहत आवास निर्माण, बीपीएल में चयन करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नाथूराम, सुखराम, तोताराम, दीनाराम, प्रीतम राम, मोटू राम, बस्ता राम सहित कई पुरुष व महिलाएं शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें