शुक्रवार, 18 मई 2012

बाड़मेर पुलिस फेसबूक पर सीधे जनता से जुडी

बाड़मेर पुलिस फेसबूक पर सीधे जनता से जुडी

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिला पुलिस ने आम जनता से दूरिया घटते हुए जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य जसे सोसिअल साईट फेसबुक पर उपलब्ध हें .फेसबुक के माध्यम से जनता अपनी समस्याए तथा सुझाव सीधे पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को दे सकते हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल मर्हदन बारहट ने बताया की जनता और पुलिस के बीच की दूरियां घटे हुए तथा सीधे दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से एस पी बाड़मेर के नाम से सोसिअल साईट फेसबुक पर पेज बनाया गया हें जिसके माध्यम से आम जन अपने सुझाव तथा शिकायते सीधे उस पर दर्ज कर सकते हें जिस पर नियमानुसार सीधे कार्यवाही अमल में लाई जायेगी .उन्होंने बताया की संचार क्रान्ति के इस युग में आम जन का बड़ा तबका सोसिअल साईट पर जुदा हें सोसिअल साईट के माध्यम से आम जनता से जड़ना पुलिस की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी करेगा .उन्होंने बताया की आम जन को पुलिस से भय रखने की बजाय सच्चाई के साथ रह कर पुलिस का साथ दे .उन्होंने आम जनता से अपील की हें की अपराध और अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दे .उन्होंने बताया की आम जनता को अपने आस पास के अपराधिक घटनाक्रम की जानकारी तुरंत पुलिस को दे साथ ही सीधे उन्हें भी जानकारी दे सकते हें.फेसबुक पेज के लिए लिंक SP Barmer's official FB pagehttp://www.facebook.com/Barmer.SP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें