शुक्रवार, 18 मई 2012

और अस्पताल का फाउंडेशन ही ढहा दिया

और अस्पताल का फाउंडेशन ही ढहा दिया
नगरपालिका के दस्ते को यही नहीं पता था कि कहां है अतिक्रमण


 बाड़मेर शहर से सटी मेघवालों की ढाणी में स्थित नगरपालिका की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए अतिक्रमण रोधी दस्ता निर्माणाधीन सब सेंटर भवन के फाउंडेशन ढहा कर वापस लौट आया। पहले से चिह्नित किए गए अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को यह ही नहीं पता था कि कहां से अतिक्रमण हटाने हैं। सब सेंटर के फाउंडेशन तोडऩे की सूचना मिलने के बाद आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को स्थगित करवाया।

शहर के आबादी क्षेत्र के पास मेघवालों की ढाणी बसी है। जहां पर नगरपालिका ने गाडोलिया लौहार व शरणार्थियों के लिए भूमि आरक्षित कर रखी है। इस भूमि पर लोगों ने कब्जे कर मकान बना लिए। लंबे अर्से से यहां पर लोग आबाद हो गए, लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने कार्रवाई की जहमत तक नहीं जुटाई।

जब मामला आगे बढ़ा तो गुरुवार को पालिका आयुक्त हरिसिंह यादव ने राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र माथुर के नेतृत्व में अतिक्रमण रोधी दस्ते को चिह्नित अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया। टीम सदर पुलिस दल के साथ मेघवालों की ढाणी पहुंची। जहां पर जेसीबी मशीन से निर्माणाधीन सब सेंटर के भवन के फाउंडेशन को तोड़ दिया।

इस दौरान पता चला कि यह अतिक्रमण नहीं सरकारी भवन है। इस पर जेसीबी मशीन को रुकवा दिया। इसके बाद आयुक्त को सूचना दी गई। इस पर आयुक्त हरिसिंह यादव मौके पर पहुंचे। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करने के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया। आरक्षित भूमि अतिक्रमण की जद में. यहां पर शरणार्थी व गाडोलिया लोहारो के पुनर्वास के लिए करीब बीस बीघा से अधिक भूमि आरक्षित कर रखी है। जहां पर लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में कब्जे कर दिया। उक्त भूमि पर कच्चे, पक्के मकानों का निर्माण करने के साथ कई जगह निर्माण सामग्री डाल रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें